ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्र मंच बनाने के बाद बोले शत्रुघ्न, सच बोलना बगावत तो मैं बागी

देश की मौजूदा स्थिति के लिए चिंतित नेताओं के लिए बनाया राष्ट्र मंच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी ही पार्टी की सरकार के मुखर आलोचक और बीजेपी के दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा ने राष्ट्र मंच नाम की संस्था बनाई है. शत्रुघ्न सिन्हा भी मंच के औपचारिक लॉन्च में न सिर्फ नजर आए बल्कि दमदारी से अपनी बात भी रखी. क्विंट से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्था का मकसद देश की मौजूदा स्थिति के लिए चिंतित नेताओं को एक मंच पर लाना है. वो पार्टी की तरफ से कभी कोई पद न मिलने को लेकर भी हताश दिखे.

देश के लिए चिंतित नेताओं के लिए मंच

आज देश जिन विकट सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संकटों से गुजर रहा है. इसके निदान के लिए अनेक क्षेत्रों के नेता एकजुट होकर राष्ट्रमंच का निर्माण करने जा रहे हैं. यह मंच सभी नेताओं के लिये है जो देश की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं.
यशवंत सिन्हा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सिन्हा अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते रहते हैं. इनमें आर्थिक नीति और न्यायपालिका का हालिया संकट भी शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यशवंत को शत्रुघ्न का साथ

बीजेपी में यशवंत सिन्हा के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी ऐसे नेता हैं, जो अपनी ही पार्टी की सरकार की कई मुद्दों पर आलोचना करते नजर आते हैं. बीते दिसंबर महीने में महाराष्ट्र में किसानों की मांगों को लेकर यशवंत सिन्हा ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, इस मौके पर भी यशवंत सिन्हा को शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला था. और अब राष्ट्र मंच के गठन पर भी यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ हैं.

राष्ट्र मंच(नेशनल फोरम) के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर भी शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह एक संदेश देते नजर आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×