भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सोमवार, 27 सितंबर को हुए भारत बंद (Bharat Band) को सफल बताया और साथ ही यह दावा किया कि बड़ी मात्रा में लोगों ने भारत बंद का समर्थन किया.
पिछले साल केंद्र सरकार के लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में कई किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया था.
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा कि, आज का भारत बंद कामयाब रहा और जनता ने इसका समर्थन किया
उन्होंने यह भी कहा कि, अगर जनता को इस बंद की वजह से कोई असुविधा हुई तो इसमें कोई हर्ज नहीं क्योंकि इसे एक तरह से जनता का उन किसानों के प्रति समर्थन माना जाए जो पिछले 10 महीनों से सूरज और उसकी तपिश के नीचे बैठकर आंदोलन कर रहे हैं.
टिकैत ने कहा कि "दिल से पूरे भारत के उन सभी नौजवानों का, किसानों का, छात्रों का, श्रमिकों का, ट्रेड यूनियनों का और उस हर व्यक्ति का अभिनंदन प्रकट करते हैं, जिसने तमाम मुश्किलों को सहने के बाद भी बंद को कामयाब और ऐतिहासिक बनाया."
टिकैत ने आगे कहा कि, किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली को आज जाम से जूझना पड़ा.
योगेंद्र यादव बोले- हो सकता है पीएम का अहंकार कम हुआ हो
किसान नेता योगेंद्र यादव ने भी ट्विटर पर 'भारत बन्द' को ऐतिहासिक बताया और साथ ही ये भी लिखा कि "हो सकता है अब प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत अहंकार भी कुछ कम हुआ हो."
योगेंद्र यादव ने अपने ट्वीट के अंत मे हैशटैग लगाकर लिखा कि "आज भारत बंद है."
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने भी अपने बयान में 27 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद को कामयाब और ऐतिहासिक बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)