ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया लैंडमाइन ब्लास्ट, CRPF के 7 जवान शहीद

CRPF के सभी जवान निहत्थे थे, छुट्टी से वापस लौट रहे थे.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए लैंडमाइन ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 7 जवान शहीद हो गए और 2 अन्य घायल हो गए. दंतेवाड़ा के गांव मैलावाड़ा के पास किया गया ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि गाड़ी का इंजन 100 मीटर दूर तक जा गिरा. वहीं जिस जगह लैंडमाइन लगाया गया था, वहां छह फीट गहरा गड्ढा हो गया.

सभी जवान छुट्टी से वापस लौट रहे थे. वे सादी वर्दी में थे. किसी के पास हथियार नहीं थे. इसी बीच वे दंतेवाड़ा जिले के ग्राम मैलावाड़ा के पास नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आ गए. इसमें 7 जवान शहीद हो गए और 2 घायल.
पी. चंद्रा, डीआईजी, CRPF

सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों द्वारा किये गए लैंडमाइन ब्लास्ट में CRPF के 7 जवान ASI डी. विजय राज, हेड कांस्टेबल प्रदीप तिर्की, कांस्टेबल रंजन दास, कांस्टेबल देवेन्द्र चौरसिया, कांस्टेबल नाना उदे सिंह, कांस्टेबल रूप नारायण दास और कांस्टेबल मृत्युंजय मुखर्जी शहीद हो गए. इसके अलावा दो अन्य जवान घायल हो गए. सभी जवान CRPF की 230वीं बटालियन से संबंधित थे.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि चाहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान हों, चाहे भारत सीमा सुरक्षा बल, तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) या छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान, ये सभी बस्तर में प्रजातंत्र को बचाने के लिए आए हैं.

आज की इस घटना में हमारे इन बहादुर जवानों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहादत दी है. मैं उनकी शहादत को सलाम करता हूं.
रमन सिंह, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने नक्सलियों की निंदा करते हुए कहा कि इस देश के प्रजातंत्र को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता. उन्होंने कहा कि जनजाति बहुल बस्तर अंचल के लोगों में विकास की इच्छा शक्ति के आगे नक्सलियों के इरादे कभी सफल नहीं होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×