पब्लिशिंग हाउस ब्लूम्सबरी इंडिया ने भारी नाराजगी और विरोध के बाद "Delhi Riots 2020 - The Untold Story" नाम की किताब को वापस लेने का फैसला किया है. ये किताब 22 अगस्त को लॉन्च होने वाली थी. इसके लॉन्च इवेंट में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा गेस्ट ऑफ हॉनर थे. मिश्रा पर दिल्ली हिंसा से पहले नफरती भाषण देने के आरोप लगे हैं.
ब्लूम्सबरी इंडिया ने अपने इस फैसले की पुष्टि क्विंट से की है. पब्लिशिंग हाउस ने कहा:
“ब्लूम्सबरी इंडिया ने Delhi Riots 2020: The Untold Story को सितंबर में जारी करने की योजना बनाई थी. ये किताब कथित रूप से फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगो की तथ्यात्मक रिपोर्ट देती है और ये लेखकों की जांच और किए गए इंटरव्यू पर आधारित है. हालांकि, हाल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिसमें बिना हमारी जानकारी के लेखकों के वर्चुअल प्री-पब्लिकेशन लॉन्च आयोजित करना शामिल है, हमने किताब का पब्लिकेशन वापस लेने का फैसला किया है. इस लॉन्च इवेंट में कुछ ऐसी पार्टी शामिल हो रही थीं जिनको पब्लिशर ने मंजूरी नहीं दी होती. ब्लूम्सबरी इंडिया बोलने की आजादी का समर्थन करता है, लेकिन समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी गहरा एहसास है. “
दो और लोगों के साथ किताब लिखने वालीं वकील मोनिका अरोड़ा ने बुक लॉन्च का एक पोस्टर शेयर किया था और लिखा,
“कैसे जिहादी-नक्सल लॉबी ने ‘Delhi Riots-The Untold Story’ प्लान और पूरा किया. बुक लॉन्च 22 अगस्त की शाम 4 बजे.”
इसके अलावा अरोड़ा ने ऐलान किया था कि दिल्ली हिंसा से जुड़ी दो शिकायतों में नामित बीजेपी नेता कपिल मिश्रा इवेंट के गेस्ट ऑफ हॉनर होंगे.
कपिल मिश्रा को बुलाए जाने और खुद किताब के छपने पर विवाद शुरू हो गया था. कई लोगों ने इसे 'एक-तरफा' और 'अमानवीय' कहा था.
हालांकि, ब्लूम्सबरी ने किताब का लॉन्च इवेंट आयोजित करने की बात से इनकार किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)