4 फरवरी को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के कमिश्नर प्रवीन परदेशी ने 2020-21 के लिए बजट पेश किया. जिसमें मुंबई के विकास के लिए BMC का बजट खर्च 33,441 करोड़ रुपये है. जो पिछले साल के मुकाबले 8.98 % ज्यादा है, रुपयों में कहे तो 2748 करोड़ अधिक है. इस साल BMC ने आदित्य ठाकरे के टूरिज्म मंत्रालय के लिए अलग से नए डिपार्टमेंट बनाने की बात कही है.
बजट भाषण में प्रवीन परदेशी ने BMC को हुए पिछले साल के नुकसान का भी जिक्र किया. उन्होनें कहा कि BMC को पिछले साल ग्लोबल स्लो-डाउन और GST से काफी घाटा हुआ है. साथ ही उन्होनें 500 स्कवायर फीट से ज्यादा के घरों को दी जाने वाली छूट से 350 करोड़ के नुकसान की बात कही और कहा कि प्रॉपर्टी कलेक्शन में अभी 15,000 करोड़ भी बकाया है.
बर्थ सर्टिफिकेट के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
BMC ने अपने बजट में बर्थ सर्टिफिकेट, ट्रेड लाइसेंस, और मार्केट लाइसेंस लेने के लिए 5% अधिक कीमत चुकाने की बात कही. जिसकी कीमत में हर साल 5% का इजाफा किया जाएगा. पहले मुंबई में बर्थ सर्टिफिकेट के लिए 32 रुपये देना पड़ता था. जो अब नए नियम के मुताबिक बढ जाएगा. बता दें कि मुंबई में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और नेशनल रजिस्टर सिटीजनशीप (एनआरसी) को लेकर बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने वालों की संख्या बढ गई थी ऐसे वक्त में BMC का ये कदम सरकार की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं.
BMC के बजट की मुख्य बातें-
- इस साल से BMC शिक्षा में CBSE और ICSE पैटर्न लागू करेगा.
- मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
- मुंबई के ईस्ट और वेस्ट को जोड़ने वाले गोरेगांव लिंक रोड की मरम्मत के लिए 300 करोड़ दिए गए हैं. इस रोड की लम्बाई 12.2 किमी है.
- मुंबई के जर्जर हो रहे ब्रिज को सही करने के लिए 799 करोड़ का प्रावधान है.
- शिवाजी पार्क के फुटपाथ और शाइन बोर्ड के लिए 300 करोड़ दिया है.
- मुंबई के बीच को ठीक करने के लिए 183 करोड़ रुपये रिजर्व रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)