ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: फेक कॉल से 4 जगह बम रखने की झूठी खबर दी, 2 लोग हिरासत में लिए गए

जिन जगहों पर बम रखने की सूचना दी गई थी, उनमें अमिताभ बच्चन का घर, CSMT स्टेशन भी शामिल था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि पुलिस को इन स्थानों पर बम रखे जाने की कथित सूचना मिली थी.

बीती रात मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर कहा कि मुंबई की 4 जगहों- CSMT स्टेशन, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम रखा गया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस, बम दस्ता और जीआरपी की टीमों ने मौका पर पहुंच के सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जांच के बाद पता चला कि ये एक फेक कॉल था. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू यूनिट ने 2 लोगो को डिटेन किया है. राजू कांगने और उसके दोस्त रमेश शिरसाठ को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

बता दें देश की आर्थिक राजधानी (Economic Capital) होने के चलते मुंबई हमेशा संवेदनशील स्थिति में रहती है. मुंबई में छोटे-मोटे बम धमाकों से लेकर 1993 के सीरियल ब्लास्ट और 2008 के आतंकी हमले जैसे बड़े हमले भी हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस व प्रशासन यहां विशेष तौर पर चौकन्ना रहता है.

पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र: मुंबई को छूट लेकिन पुणे में सख्ती- ट्रेडर्स ने दी आंदोलन की चेतावनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×