ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRP स्कैम:BARC के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता को मिली जमानत

दासगुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों के साथ मिलकर टीआरपी रेटिंग्स में हेरफेर किया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलिविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) घोटाले में आरोपी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को जमानत मिल गई है. करीब ढ़ाई महीने से जेल में बंद पार्थो दासगुप्ता को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को 24 दिसंबर की देर शाम गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस ने जनवरी के महीने में एक चार्जशीट दायर की थी, जिसमें रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता समेत कई अन्य लोगों का नाम शामिल था.

दासगुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों के साथ मिलकर टीआरपी रेटिंग्स में हेरफेर किया है. इससे पहले उन्होंने सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी लेकिन वहां अर्जी खारिज हो गई, जिसके बाद दासगुप्ता ने हाईकोर्ट का रुख किया था.

WhatsApp चैट्स लीक के बाद हंगामा

बता दें कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी और BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता की कथित WhatsApp चैट्स के स्क्रीनशॉट लीक को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. WhatsApp चैट्स पुलिस की चार्जशीट का हिस्सा है. इन कथित चैट्स से की बातों से ऐसा लग रहा था कि BARC के पूर्व CEO रिपब्लिक को फायदा पहुंचाने की बात कर रहे हैं और अर्णब सरकार में अपनी पहुंच से BARC को फायदा पहुंचाने की बात कर रहे हैं.

पुलिस ने चार्जशीट में रिपब्लिक टीवी की COO प्रिय मुखर्जी को भी आरोपी बताया है. पुलिस ने दावा किया है कि BARC के पूर्व COO रोमिल रामगढ़िया ने रिपब्लिक टीवी के लॉन्च के करीब 40 हफ्तों के करीब उसके राइवल चैनलों की TRP रेटिंग से छेड़छाड़ की थी, जिससे रिपब्लिक की TRP बढ़ जाए.

पुलिस ने आरोप लगाया था कि पार्थो दासगुप्ता इसमें शामिल थे और उन्होंने WhatsApp चैट्स और आधिकारिक ईमेल आईडी के जरिए रिपब्लिक टीवी के पदाधिकारियों से संपर्क किया था. 

पुलिस का दावा, अर्नब ने पार्थो को दिए 12000 डॉलर

वहीं मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि पार्थो दासगुप्ता को रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने टीआरपी के साथ छेड़छाड़ करने के बदले 12 हजार डॉलर दिए थे.

पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक पार्थो दासगुप्ता ने एक लिखित बयान में बताया है कि न्यूज चैनल के पक्ष में रेटिंग में हेरफेर करने के बदले रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से उन्हें तीन साल में दो हॉलिडे पैकेज के लिए 12,000 अमेरिकी डॉलर और कुल 40 लाख रुपए मिले थे.

हालांकि दासगुप्ता के वकील इन बातों से साफ इनकार कर दिया था. फिलहाल पार्थो दासगुप्ता तलोजा जेल में बंद है. वह जून 2013 से नवंबर 2019 के बीच BARC के सीईओ थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें