ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर को दी अंतरिम राहत

विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग का आरोप

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है. विदेशी फंडिंग के नियमों के उल्लंघन के मामले में आरोपी दोनों वकीलों को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई की ओर से इसी साल मई महीने में दर्जकिए गए केस में इन दोनों के खिलाफ कोई भी बलपूर्वक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

बता दें, बीते दिनों सीबीआई ने इस मामले में दोनों वकीलों के घर छापे मारे थे. विदेशी फंडिंग में नियमों के उल्लंघन के आरोपों को खारिज करते हुए दोनों वकीलों ने कहा था कि सरकार उनके खिलाफ बदले के तहत कार्रवाई कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्रालय की शिकायत पर CBI ने दर्ज किया था केस

सीबीआई ने गृह मंत्रालय की शिकायत पर बीते 13 जून को एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'लॉयर्स कलेक्टिव' और उसके अध्यक्ष आनंद ग्रोवर के खिलाफ विदेशी सहायता नियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन, आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया था.

सीबीआई की दर्ज प्राथमिकी में इंदिरा जयसिंह का नाम दर्ज नहीं है. सीबीआई के अनुसार, दर्ज मामले में एनजीओ के अज्ञात पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं, निजी व्यक्तियों और सरकारी कर्मचारियों को भी नामजद किया गया है.

विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग का आरोप

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, एनजीओ ‘लॉयर्स कलेक्टिव को सामाजिक कार्यों के संचालन के लिए पंजीकृत कराया गया था. इस एनजीओ को साल 2006-07 से 2014-15 के बीच 32.39 करोड़ रुपये मिले.

शिकायत में कहा गया है कि एफसीआरए के उल्लंघन का खुलासा 2010 में हुआ. सीबीआई के मामले के अनुसार, इंदिरा जयसिंह को ‘लॉयर्स कलेक्टिव’ की तरफ से विदेश जाने के लिए 96.60 लाख रुपये मिले थे.

0

कौन हैं इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर?

इंदिरा जयसिंह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-2 सरकार के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल थीं. उनको यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है. इंडिया टुडे के मुताबिक, सोनिया गांधी, इंदिरा जयसिंह के एक्टिविज्म से काफी प्रभावित थीं. ऐसे में साल 2009 में इंदिरा को भारत की पहली महिला एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बनाया गया. दूसरी तरफ इंदिरा नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचक के तौर पर देखी जाती हैं.

पिछले दिनों इंदिरा भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ कथित सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले पर भी मुखर रही थीं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को जिस तरह लिया था, इंदिरा ने उसे लेकर सवाल उठाए थे.

इंदिरा जयसिंह के पति आनंद ग्रोवर भी सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और लॉयर्स कलेक्टिव के फाउंडर हैं. उन्हें सामाजिक मुद्दों पर उनकी वकालत के लिए जाना जाता है. इन मुद्दों में समलैंगिकता के खिलाफ लड़ाई और HIV/AIDS को लेकर जागरूकता अहम रहे हैं. ग्रोवर '2G घोटाले' मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर भी रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×