Today's Breaking News Live Updates in Hindi: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पापुआ न्यू गिनी में आयोजित तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.
पीएम मोदी 28 मई को संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसका विरोध किया है. राहुल कहना है कि नए भवन का उद्घाटन PM मोदी को नहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए.
श्रीनगर में G20 की टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का पहला दिन. चीन ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है.
IPL 2023 का लीग स्टेज खत्म हो गया है. गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने FIPIC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया
श्रीनगर में G20 की टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का पहला दिन
IPL 2023 का लीग स्टेज खत्म, कल होगा पहला क्वालीफायर
समीर वानखेड़े को बॉम्बे HC से राहत, अंतरिम संरक्षण 8 जून तक बढ़ी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. नीतीश कुमार ने सोमवार (22 मई) को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे. जहां अहम बैठक हुई. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी , केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कांग्रेस प्रमुख से मिलने के बाद के सी वेणुगोपाल ने कहा कि, "विपक्षी दलों की बैठक जल्द होगा, इसका स्थान और तारीख एक या दो दिन में साझा की जाएगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
जोधपुर पुलिस निरीक्षक सुनील चरण ने कहा, "शनिवार शाम को मधुबन मेन रोड पर एक थार गाड़ी द्वारा टक्कर में एक दंपत्ति घायल हुआ था. इलाज के दौरान एक लड़के की मृत्यु हो गई. मृतक के पिता ने FIR दर्ज कराई है. थार गाड़ी को कब्जे में लिया गया है. जांच जारी है."
इंदौर में साढ़े चार साल के बच्चे की मौत का हुआ खुलासा
MP: इंदौर ग्रामीण के एसपी हितिका वासल ने कहा, "पिछले महीने एक साढ़े चार साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या की सूचना मिली थी. जांच में पता चला कि बच्चे के साथ उसकी मां नीतू दो साल से अपने मायके में रह रही थी. बच्चे के परनाना को लगा कि बच्चा बड़ा होकर प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगेगा और अगर वह नहीं रहेगा तो उसकी मां की दूसरी शादी हो जाएगी, इस कारण उसने अपनी चादर से बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी."
हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा, "जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से निर्माण किया है, उन्हें हटाया जा रहा है. इसके साथ ही जो बाहरी लोग यहां जमीन खरीदते हैं उनका सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद ही उनके जमीन की रेजिस्ट्री की जाएगी."