TMC के बाद AAP ने भी किया नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार
टीएमसी के बाद आम आदमी पार्टी ने भी नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. AAP के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू जी को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान है. ये भारत के दलित आदिवासी व वंचित समाज का अपमान है. मोदी जी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नही करने के विरोध में AAP उदघाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी."
कर्नाटक: हुबली शहर के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई.
कांग्रेस 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार कर सकती है: कांग्रेस सूत्र
महाराष्ट्र: मुंबई में G20 प्रतिनिधियों ने गेटवे ऑफ इंडिया पर सांस्कृतिक नृत्य का आनंद लिया.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखंड और गोवा के बीच आपसी सहयोग और संस्कृति को साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. CM ने कहा, "गोवा से उत्तराखंड की सीधी उड़ान का लाभ दोनों राज्यों के नागरिक तो उठाएंगे ही, साथ ही दोनों राज्यों के पर्यटन और संस्कृति से परिचित होने का भी अवसर मिलेगा."