Breaking News in Hindi Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. आज गांधीनगर में 'ग्लोबल ट्रेड शो' का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी.
सुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह सर्वे केस की सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष ने कमिश्नर सर्वे पर आपत्ति जताई है. पिछली सुनवाई में अदालत ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार किया था. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, गलन से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा. भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच मुंबई में खेला जाएगा तीसरा टी 20 मुकाबला.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
PM मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह सर्वे केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां तेज
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम तीसरा T20 खेला जाएगा
Delhi Riots Case: उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई
दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. यूएपीए प्रावधानों की वैधता को चुनौती देने वाली उनकी याचिका भी इसी तरह की याचिकाओं के साथ कल सूचीबद्ध होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
चार साल के बच्चे का शव, जिसे कथित तौर पर उसकी मां सूचना सेठ ने गोवा के एक होटल में मार डाला था, अब पोस्टमार्टम के बाद कर्नाटक के चित्रदुर्ग में उसके पिता वेंकट रमन को सौंप दिया गया है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत और यूके चाहता है कि दोनों देशों के बीच मजबूत रणनीतिक संबंध हो, हम सब व्यापक रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं..."
अज्ञात हैकरों ने मेरा फेसबुक अकाउंट हैक करने की कोशिश की: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि, "अज्ञात हैकरों ने आज शाम मेरा फेसबुक अकाउंट हैक करने का प्रयास किया. प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि हैकर पाकिस्तान से काम कर रहा होगा. अपराधियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है."