ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कैसरगंज से ही लड़ूंगा 2024 का लोकसभा चुनाव"- यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह

"बेवफा कहकर मुझे याद किया जाता है"- बृजभूषण शरण सिंह ने शेर बोलकर साधा निशाना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को घोषणा की कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव एक बार फिर अपने कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से ही लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की शीर्ष महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

रैली का आयोजन 2024 के चुनाव के लिए भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत किया गया था. रैली सिंह का शक्ति प्रदर्शन थी, जिसे पहले 5 जून को अयोध्या में की जानी थी.

हालांकि सिंह ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का कोई सीधा उल्लेख नहीं किया लेकिन उन्होंने अपनी बात को समझाने के लिए उर्दू में एक दोहे का इस्तेमाल किया.

इस दौरान उन्होंने एक शेर का भी इस्तेमाल किया. जन सभा को संबोधित करते हुए उन्हें कहा कि...

“अश्क, गम, जहर पिया जाता है

तब कहीं जाकर जमाने में जिया जाता है।।

ये मिला मुझको जमाने से मोहब्बत का सिला

बेवफा कहकर मुझे याद किया जाता है।।

इसे रुसवाई कहें या शोहरत अपनी

दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है।।”

उन्होंने मोदी सरकार के काम की सराहना की और पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया. इससे पहले, बृजभूषण ने अपने घर से रैली स्थल तक सैकड़ों कारों के काफिले के साथ रोड शो किया. रैली में सिंह के प्रभाव क्षेत्र के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों के लोगों की उपस्थिति थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×