ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालाकोट के बाद भारत में घुसा पाक?सरकार और एयरफोर्स चीफ के अलग दावे

भारत ने पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने कहा है बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना भारतीय एयरस्पेस में नहीं घुस पाई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमारा उद्देश्य बालाकोट में (आतंकी कैंप पर) स्ट्राइक करने का था, जिसे हमने हासिल कर लिया. उनका (पाकिस्तान) उद्देश्य हमारी आर्मी के ठिकानों पर स्ट्राइक करने का था, जिसे वो हासिल नहीं कर सके. उनमें से कोई भी लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर हमारी सीमा में नहीं घुसा था.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 26 फरवरी को वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. विदेश मंत्रालय ने बताया था कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी और भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन भी किया था.

इस मामले पर 27 फरवरी को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को तलब कर कड़ी आपत्ति जताई थी. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि उसने पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन करने और भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने के खिलाफ आपत्ति जताई थी.
भारत ने पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी 
विदेश मंत्रालय के बयान का हिस्सा 
0

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हुए हमले के जवाब में बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी. पुलवामा हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसलिए बालाकोट एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया गया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की थी.

तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक, बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई भी पाकिस्तानी सैनिक या आम नागरिक नहीं मारा गया था. उन्होंने बताया था, ''हमारे सैन्यबलों से ये कहा गया था कि सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद को निशाना बनाना है, जो पुलवामा हमले के पीछे थे. सैन्यबलों ने ऐसा ही किया, उनके कैंप तबाह कर दिए और वापस आ गए.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×