बजट पेश होने से पहले बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार
बजट घोषणा से पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख नजर आया और बाजार हरे निशान में खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 111.86 160.67 अंकों की मजबूती के साथ 36,125.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,061.20 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.97 अंकों की बढ़त के साथ 36048.99 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,044.55 पर खुला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बजट के बाद पीएम मोदी का भाषण
बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट देश के सवा सौ करोड़ लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने वाला बजट. पीएम के संबोधन की खास बातें-
- विकास को समर्पित है ये बजट, 1.25 करोड़ लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने वाला बजट
- बजट में किसानों का खास ध्यान, उनकी आमदानी बढ़ेगी
- मत्स्यपालन और पशु पालन में आवंटन का भविष्य में बड़ा फायदा होगा
- मध्यम वर्ग को सेविंग के ज्यादा मौके मिलेंगे, बचत की आदत को बढ़ावा मिलेगा
- अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार के मौके मिलेंगे
- आयुष्मान भारत देश को स्वस्थ
Budget 2018: इनकम टैक्स में कोई छूट नहीं
नौकरीपेशा लोगों के लिए बजट में बड़ा फैसला लिया गया है. इनकम टैक्स में कोई छूट नहीं दी गई है. मतलब है कि इनकम टैक्स की स्लैब में कोई बदलाव नहीं है. वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन की फिर से शुरुआत की गई है. स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार रुपये तक मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिपॉजिट में टैक्स से राहत दी गई है.
टैक्स से जुड़ी खास बातें:
- 40 हजार रुपए स्ट्रैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा (सैलरी पाने वालों को)
- पेंशनर्स को भी स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा
- माता-पिता की सेवा करने वालों को छूट मिलेगी
- हेल्थ इंश्योरेंस में इनकम छूट 30 हजार रुपए से 50 हजार रुपए
- सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस छूट 1 लाख रुपए होगी
- बैंक डिपॉजिट ब्याज पर छूट 10 हजार रुपए से 50 हजार रुपए
- 2016-17 में 1.89 करोड़ सैलरी रिटर्न दिए गए 1.44 लाख करोड़ रुपए दिया
- 2016-17 में 1.88 करोड़ बिजनेस टैक्स पेयर्स ने करीब 45 करोड़ रुपए टैक्स दिया
- कॉरपोरेट टैक्स
- 250 करोड़ रुपए टर्नओवर वाली कंपनियों को भी 25 परसेंट की दर से कॉरपोरेट टैक्स
- इससे 7000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा
बजट भाषण में फिस्कल डेफिसिट पर वित्त मंत्री ने क्या कहा
2017-18 के लिए...
- जीएसटी 12 महीने के लिए 11 महीनों का ही मिल रहा है
- कुल खर्च 21.57 लाख करोड़ रुपए
- फिस्कल डेफिसिट रिवाइज 3.5 परसेंट (5.95 लाख करोड़ रुपए)
- 2018-19 के लिए फिस्कल डेफिसिट अनुमान 3.3 परसेंट (जीडीपी का)