ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2018 की सभी बड़ी बातें, यहां जानिये

अरुण जेटली के BUDGET 2018 की अहम बातें 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

Budget Highlights in Hindi

वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में एनडीए सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रहे हैं. . बजट 2018 नरेंद्र मोदी सरकार के लिए बेहद अहम है. सरकार आम चुनाव से पहले पेश हो रहे 2018 के पूर्ण बजटमें ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए अहम कदम उठाएगी. आम लोगों को बजट 2018 में टैक्स स्लैब की दरें बढ़ने की उम्मीद है तो किसान बड़ी राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. नोटबंदी और जीएसटी के असर के बाद छोटे कारोबारी और इंडस्ट्री भी सरकार से बेहतर पैकेज की हसरतें पाले हुए हैं.

बजट 2018 की अहम बातें:

  • छोटी इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन लोन फेसिलिटी देने का प्रस्ताव
  • मुद्रा योजना में 4.6 लाख करोड़ के 10.3 लाख लोगों को लोन मिले
  • ग्रामीण इलाकों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा मकान बन रहे हैं
    सरकार ने गरीबी दूर करने की कोशिश की
    भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्था
स्नैपशॉट
  • जीएसटी आने के बाद टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी
  • निवेश में बढ़ोतरी हुई है
  • बाजार में कैश की कमी हुई है
  • दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगी भारतीय अर्थव्यवस्था
  • हमने कई तरह की दिक्कतों का सामना किया लेकिन सुधारों से पीछे नहीं हटे
  • कृषि उत्पादन रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है
  • आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ की है
  • 2017-18 में निर्यात में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है
  • सब्जियों और फल का रिकार्ड उत्पादन हुआ है
  • एमएसपी बढ़ा देना ही पर्याप्त नहीं
  • एमएसपी का  पूरा लाभ किसानों को मिला
  • नीति आयोग ऐसी व्यवस्था बनाएगा जिससे किसानों को फसल की सही कीमत मिले
  • मोदी सरकार  में होम लोन देने में काफी राहत दी गई
  • सरकार मसलों को टुकड़ों में नहीं सुलझाती
  • हमने खरीफ फसल का मूल्य लागत से डेढ़ गुना बढ़ा कर दी
  • सरकार को पूरा जोर गांवों और गरीबों के विकास पर
  • सरकार का जोर ईज ऑफ लिविंग पर
  • सरकार ने एमएसपी बढ़ाया
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
  • इस साल 275 मिलियन टन अनाज का उत्पादन हुआ
  • सरकार किसानों को बाजार की कीमत से ज्यादा कीमत देगी
  • हमारी सरकार ने संगठित खेती को बढ़ावा दिया
  • 1400 रुपये करोड़ कृषि संपदा योजना में देंगे
  • कृषि उत्पादों का अधिक से अधिक निर्यात करने पर जोर होगा ताकि किसानों की आय बढ़े
  • बांस सेक्टर के लिए 1290 करोड़ आवंटित किए गए हैं
  • आलू प्याज और टमाटर उगाने वाले किसानों के लिए सरकार 500 करोड़ रुपये देगी
  • दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण घटाने के लिए सरकार की स्कीम आएगी
  • माइक्रो सिंचाई के लिए सरकार लाएगी स्कीम
  • सरकार गरीबों के हक में लगातार काम करेगी
  • उज्जवल्ला योजना के तहत अब आठ करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन
  • पशुपालन और मछली पालन के लिए 10 हजार करोड़
  • सौैर ऊर्जा के लिए सरकार पूरी तरह सजग
  • अगले वित्त वर्ष में दो करोड़ शौचालय बनाए जाएंगेे
  • चार करोड़  परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन
  • 2022 तक देश के हर गरीब को मकान मुहैया कराने का लक्ष्य
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में एनडीए सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश करने जा रहे हैं. यह बजट मोदी सरकार के लिए बेहद अहम होगा. उम्मीद है कि सरकार आम चुनाव से पहले पेश हो रहे पूर्ण बजट में ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए अहम कदम उठाएगी. आम लोगों को इस बजट में टैक्स स्लैब की दरें बढ़ने की उम्मीद है तो किसान बड़ी राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. नोटबंदी और जीएसटी के असर के बाद छोटे कारोबारी और इंडस्ट्री भी सरकार से बेहतर पैकेज की हसरतें पाले हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×