ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2018: ‘नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम’ की शुरुआत 2 अक्टूबर से

10 करोड़ परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के आम बजट में ऐलान किए गए नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम को 2 अक्टूबर से लागू किया जाएगा. इसके तहत देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का मेडिकल बीमा देने की घोषणा की गई है. ऐसे में 10 करोड़ परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट में हेल्थ पर दिए गया है खास ध्यान

बजट में फाइनेंशियल ईयर 201-18 में स्वास्थ्य और परिवार सुरक्षा के लिए आवंटित 47,353 करोड़ रुपये की राशि में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में 52 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. हेल्थ केयर से जुड़े जानकारों ने स्वास्थ्य बजट का स्वागत किया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के 1000 करोड़ रुपये में दोगुनी वृद्धि करते हुए फाइनेंशियल 2018-19 के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.

हेल्थकेयर बजट के तीन पहलू हैं-

  • मेडिकल एजुकेशन की क्वालिटी में इजाफा किया गया है.
  • जीवन बीमा योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को शामिल किया गया है
  • स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के कॉन्सेप्ट को लागू करने के लिए निजी क्षेत्र के संगठनों से योगदान की मांग की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×