ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट को शाम 5 बजे किया जाता था पेश, पढ़िए ऐसी 10 दिलचस्प बातें

भारत में पहला बजट जेम्स विल्सन ने 18 फरवरी 1860 को पेश किया था.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में बजट पर आम से खास लोगों की निगाहें टिकी होती है. हालांकि आज के बजट और दशकों पहले जो बजट पेश किया जाता था उसमें काफी अंतर आ चुका है. भारत में बजट का इतिहास काफी रोचक रहा है. चलिए हम आपको बजट के ऐसे दस रोचक तथ्यों के बारे में बताते हैं, जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. भारत में पहला बजट जेम्स विल्सन ने 18 फरवरी 1860 को पेश किया था.
  2. स्वतंत्र भारत का पहला बजट वित्त मंत्री आरके षणमुखम शेट्टी ने 26 नवंबर, 1947 को पेश किया था.
  3. रिपब्लिक ऑफ इंडिया का पहला बजट 28 फरवरी 1950 को जॉन मथाई ने पेश किया था.
  4. बजट छपने के लिए भेजे जाने से पहले वित्त मंत्रालय में निभाई जाती है हलवा खाने की रस्म, जो आज भी निभाई जा रही है.
  5. 1958-59 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बजट पेश किया था. उस समय नेहरू के पास ही वित्त मंत्रालय था.
  6. पहली महिला वित्त मंत्री के रूप में इंदिरा गांधी ने 1970 में आम बजट पेश किया गया था.
  7. मोरारजी देसाई ने अब तक सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया है.
  8. साल 2000 तक अंग्रेजी परंपरा के मुताबिक बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था.
  9. 2001 में वाजपेयी की एनडीए सरकार ने सुबह 11 बजे बजट पेश करने की शुरुआत की थी.
  10. साल 2017 से पहले फरवरी के आखिरी दिन बजट को पेश किया जाता था, जिसे अब 1 फरवरी को पेश किया जाता है.

वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट 1 फरवरी 2020 को पेश किया जाएगा. ये मोदी सरकार का सांतवां बजट है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×