ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2021 पर विपक्ष का कमेंट, कहा- बजट का थीम है ‘भारत बेचो’

मोदी सरकार के बजट 2021 को विपक्ष ने खोखला करार दिया है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया. करीब एक घंटे 50 मिनट के भाषण में वित्त मंत्री ने सरकार की जमकर तारीफ की, लेकिन मोदी सरकार के बजट 2021 को विपक्ष ने खोखला करार दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट के बाद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “लोगों के हाथों में नकदी भूल जाइए, मोदी सरकार ने भारत की संपत्ति को अपने पूंजीवादी दोस्तों को सौंपने की योजना बनाई है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता शशि थरूर का कटाक्ष

यह बीजेपी सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है, जिसने अपने कस्टमर से कहा, “मैं तुम्हारे ब्रेक ठीक नहीं कर सकता था, इसलिए मैंने तुम्हारा हॉर्न की आवाज बढ़ा दी है.”

टीएमसी ने कहा- बजट का थीम है बेचो भारत को

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने 100% दृष्टिहीन बजट बताया. उन्होंने कहा,

“भारत का पहला पेपरलेस बजट भी 100% दृष्टिहीन बजट है. बजट का थीम है बेचो भारत को! रेलवे: बेची गई, हवाई अड्डे: बेचा. बंदरगाह: बेचा. बीमा: बेचा. PSUs: 23 बिके! आम लोगों की अनदेखी की. किसानों की अनदेखी की. अमीर, और अमीर हो रहे हैं, मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं, गरीब, और गरीब होता जा रहा है.”

बता दें कि सरकार ने बजट में पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया है. पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.50 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का कृषि सेस लगाया गया है. इसपर डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ये संघवाद पर एक और लूट है, राज्यों को राजस्व की लूट है.

0

अरविंद केजरीवाल ने कहा- महंगाई बढ़ाने का काम करेगा ये बजट

बजट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, “यह बजट चंद बड़ी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है. ये बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा.”

शिवसेना ने भी सरकार के बजट की कमियां गिनाईं

इसके अलावा शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट की कमियां गिनाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- सैलेरी क्लास के लिए टैक्स में कोई छूट नहीं है.

आम आदमी पार्टी का मोदी सरकार पर तंज - रेल बेच देंगे, सड़क बेच देंगे

योगेंद्र यादव ने कहा-किसानों के बजट में कटौती हुई

स्वाराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, “PM KISAN बजट 2020-21 में 75 हजार से घटकर 2021-22 में 65 हजाक हो गया. मार्केट इंटरवेंशन स्कीम और प्राइस सपोर्ट स्कीम (MIS-PSS) बजट 2000 करोड़ से घटकर 1501 करोड़ रह गया. ये है बजट भाषण से परे असल बजट की खबर!”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी यादव ने पूछा, ‘बजट चल रहा है या सेल ?’

बजट में वित्‍त मंत्री सीतारमण ने के एयरपोर्ट, सड़क को लेकर ऐलान पर लालूू यादव के बेटे और आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने तंज कसा और ट्वीट कर पूछा कि बजट चल रहा है या सेल?

यह देश बेचने वाला बजट है.यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी. रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, BSNL, LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है.

समाजवादी पार्टी का निशाना

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि बजट में आंकड़ों की बाजीगरी के अलावा किसानों को देने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में वेतनभोगी वर्गो और बेरोजगार युवाओं को कोई कर राहत नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट के समर्थन में LJP नेता चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वित्त मंत्री ने एक संतुलित बजट पेश किया है. कोरोना से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है उसके बावजूद बजट में हर वर्ग ध्यान रखा गया है. इस महामारी के दौरान इससे संतुलित बजट नहीं हो सकता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×