ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2021: पेट्रोल-डीजल समेत कई चीजों पर एग्री इन्फ्रा सेस का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में पेश किया बजट 2021

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट 2021 के भाषण में, कृषि क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कुछ चीजों पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट सेस (AIDC) लगाने का ऐलान किया. यह नया एग्री इन्फ्रा सेस 2 फरवरी 2021 से लागू होगा.

सीतारमण ने इसे लेकर कहा, ''इस सेस को "कम संख्या में चीजों" पर लागू किया जाएगा और सरकार ने ध्यान रखा है कि अधिकांश चीजों को लेकर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ न डाला जाए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन चीजों पर कितना लगेगा एग्री इन्फ्रा सेस?

  • क्रूड पाम ऑइल पर 17.5%
  • क्रूड सोयाबीन, सूरजमुखी पर 20%
  • ऐल्कोहॉलिक पेय पदार्थों पर 100%
  • गोल्ड, सिल्वर और डोर बार पर 2.5%
  • सेब पर 35%, स्पेसिफाइड फर्टिलाइजर पर 5%, कोयले पर 1.5%
  • काबुली चने पर 30%, मटर पर 10%, चने पर 50%, मसूर पर 20%, कॉटन पर 5%
  • पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर, डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर

हालांकि, कई चीजों के बेसिक कस्टम ड्यूटी रेट्स में कटौती भी की गई है. इन चीजों में सेब (15%); एल्कोहॉलिक पेय पदार्थ (50%); कच्चे खाद्य तेल (15%); कोयला (1%); अमोनियम नाइट्रेट (2.5%); मटर, काबुली चना, बंगाल चना, मसूर (10%) फीसदी शामिल हैं.

बता दें कि इस साल पहली बार ऐसा हुआ है, जब बजट को छापा नहीं गया है. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी किया गया है.

वित्त मंत्री ने सोमवार को परंपरा के मुताबिक, संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की. ऑफ-व्हाइट और लाल रंग की रेशमी साड़ी पहने सीतारमण ने बजट भाषण को बहीखाते के रूप में ले जाने की अपनी परंपरा को जारी रखा. इसके लिए उन्होंने लाल रंग के पर्स नुमा बहीखाते का इस्तेमाल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×