ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2021: घर सस्ते या महंगे? रियल एस्टेट को लेकर सीतारमण के ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट 2021 पेश किया

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट 2021 के भाषण में सस्ते घर खरीदने वालों और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए कुछ राहत भरे कदमों का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सस्ते हाउसिंग प्रोजेक्ट अब एक और साल, 31 मार्च 2022 तक टैक्स हॉलिडे का फायदा उठा सकते हैं. अफॉर्डेबल हाउस खरीदने के लिए लोन पर 1.5 लाख रुपये की छूट का फायदा 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा. 

सीतारमण ने स्टील पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 7.5 फीसदी करने का ऐलान भी किया है, इस कदम से भी माना जा रहा है कि घर बनाने की लागत में कमी आएगी.

प्रवासी मजदूरों के लिए अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग की सप्लाई को बढ़ावा देने के लिए सीतारमण ने टैक्स छूट की अनुमति का भी प्रस्ताव दिया है.

विदेशी निवेशकों द्वारा InVITs और REITs की फाइनेंसिंग को संबंधित कानून में संशोधन के जरिए अनुमति दी जाएगी. इससे InVITs और REITs के लिए फाइनेंस की सुगमता बढ़ जाएगी और इस तरह से इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर्स के लिए फंड्स बढ़ेगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×