संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र के शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन से होगा. राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. जिसके बाद संसद में 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा.
शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है, क्योंकि विपक्षी दलों ने तीन नए कृषि कानूनों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.
बता दें कि पिछली बार मानसून सत्र की तरह ही इस सत्र में भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा, इसे देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पांच-पांच घंटे की शिफ्ट में चलेगी. राज्यसभा की कार्यवाही सुबह की शिफ्ट में और लोकसभा की कार्यवाही शाम में चलेगी. इससे पहले कोविड-19 महामारी की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था.
राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगी 16 पार्टियां
राष्ट्रपति के संबोधन से पहले ही 16 पार्टियों ने बयान जारी ऐलान किया है कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगीं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा.
विरोध करने वाली पार्टियों में एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआई आरसीपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, आम आदमी पार्टी और अकाली दल शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)