ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bulli Bai केसः मुंबई पुलिस से पहले ही दिल्ली पुलिस पकड़ ले गई, बताया मास्टरमाइंड

बुल्ली बाई ऐप मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुल्ली बाई ऐप मामले (Bulli Bai App Case) में दिल्ली पुलिस की IFSO स्पेशल सेल ने एक शख्स को असम से गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ये शख्स मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक, चौथे आरोपी का नाम नीरज बिश्नोई है, जो भोपाल के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक, "गिटहब पर बुल्ली बाई बनाने वाला और बुल्ली बाई ट्विटर अकाउंट होल्डर को IFSO टीम ने गिरफ्तार कर लिया है."

दिल्ली पुलिस द्वारा ये इस मामले में पहली गिरफ्तारी है. मामले में FIR 2 जनवरी को दर्ज की गई थी. बुल्ली बाई केस को स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स (IFSO) यूनिट को ट्रांसफर किया गया था.

0

तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में ले चुकी है. इसमें बेंगलुरू से एक 21 साल का स्टूडेंट है, जिसका नाम विशाल कुमार झा है. उत्तराखंड से एक लड़की श्वेता सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. एक तीसरा आरोपी भी उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है, जो श्वेता का दोस्त बताया जा रहा है.

बांद्रा कोर्ट ने आरोपी विशाल कुमार को 10 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में दिया है.

एक गिटहब प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का उनकी अनुमति के बिना इस्तेमाल कर उनकी नीलामी की कोशिश की गई थी. इसमें कई पत्रकार और नामी महिलाएं शामिल हैं.

इस मामले में मुंबई पुलिस ने 2 जनवरी को आईपीसी की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×