ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुल्ली बाई केस में आवाज उठाने वाली लड़की को फोन पर धमकी, केस दर्ज

1 जनवरी को, कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को GitHub का इस्तेमाल कर बुल्ली बाई नाम के ऐप पर शेयर किया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुल्ली बाई मामले (Bulli Bai Case) के आरोपियों को मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद, आरोपियों के समर्थकों के पास एक लड़की की कॉन्टैक्ट डिटेल्स लग गई हैं, जिसके बाद समर्थक उसे संभावित रूप से परेशान करने और डराने के लिए फोन कर रहे हैं.

मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें बुल्ली बाई ऐप मामले में आवाद उठाने वालीं 126 लड़कियों में से एक की ओर से मेल के जरिये आधिकारिक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि उसे अजनबियों से फोन आ रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस ने कहा कि लड़की को डर है कि उसे परेशान करने और डराने के लिए उसका नंबर सार्वजनिक रूप से शेयर किया गया था. मुंबई पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया है.

साइबर सेल मुंबई की डीसीपी रश्मि करंदीकर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "बदमाशों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है."

डीसीपी करंदीकर ने आगे कहा कि पुलिस 'निर्भया गाइडलाइंस' के मुताबिक, लड़की की पहचान का खुलासा नहीं करने के लिए एहतियात बरत रही है.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा, "हां, संज्ञान लिया है और जरूरत के मुताबिक गाइड किया है, ये ज्यादा संवेदनशील है कि नंबर शेयर किया गया. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये बदमाश चुप कराने के लिए धमका रहे हैं."

1 जनवरी को, कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को GitHub का इस्तेमाल कर बुल्ली बाई नाम के ऐप पर शेयर किया गया था.

1 जनवरी को, कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को GitHub का इस्तेमाल कर बुल्ली बाई नाम के ऐप पर शेयर किया गया था. ये छह महीने के अंदर इस तरह की दूसरी घटना थी. जुलाई 2022 में सुल्ली डील्स ऐप केस में भी कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया था.

पुलिस बुल्ली बाई मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सुल्ली डील्स के मास्टरमाइंड को भी दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़ा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×