ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bulli Bai App Case: मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कैसे मिले बुल्ली बाई के आरोपी

'बुल्ली बाई' ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कई दिनों से विवादों का हिस्सा बने हुए ‘बुल्ली बाई’ एप (Billu Bai App) में बड़ा खुलासा सामने आया है. इस मामले से संबंधित दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुंबई (Mumbai) पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले (Hemant Nagrale) ने बताया कि यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है, इसलिए सभी डीटेल्स का खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है.

उन्होंने कहा कि यह एक ऑनलाइन केस है और कई आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बुल्ली बाई ऐप के सिर्फ 5 फॉलोअर्स थे, और इसी के जरिए हम बेंगलुरु के इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर छात्र विशाल कुमार झा और उत्तराखंड की श्वेता सिंह तक पहुंचने में मदद मिली.
हेमंत, नागराले, पुलिस कमिश्नर, मुंबई

उन्होंने आगे बताया कि हमने संबंधित सभी ट्विटर हैंडल्स का चेक किया और इसके जरिए अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. विशा झा 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहेगा और श्वेता सिंह ट्रांजिट रिमांड पर रहेगी.

इसके अलावा हिरासत में लिया गया तीसरा आरोपी भी उत्तराखंड का ही है, जिसका नाम मयंक रावत है.

'ऑनलाइन चल रही है जांच'

मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच ऑनलाइन की जा रही है. इस मामले से संबंधित कुछ ईमेल एड्रेसेज का पता लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हम अपील करते हैं कि अगर किसी को इन एकाउंट्स के बारे में कोई जानकारी है तो बताएं.

नेपाल के व्यक्ति के निर्देश पर हो रहा था काम

श्वेता सिंह ने शुरुआती पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह नेपाल में रहने वाले एक व्यक्ति के निर्देशों पर काम कर रही थी, जिसकी पहचान गियू (Giyou) के रूप में हुई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Giyou उसकी सोशल मीडिया फ्रेंड थी और वह ट्विटर हैंडल @jattkhalsa07 का इस्तेमाल कर रही थी. उसने बताया कि वह पिछले साल अपने पिता को कोरोना और मां को पहले कैंसर की वजह से खो दिया था. वह इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×