ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित खरे की I&B Ministry में वापसी,23 IAS अफसर केंद्र में बने सचिव

देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच 26 अप्रैल को केंद्र सरकार ने टॉप लेवल की ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल किए

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस की मुसीबत और देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच 26 अप्रैल को केंद्र सरकार ने टॉप लेवल की ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल किए. हायर एजुकेशन डिपार्मेंट के सेक्रेटरी अमित खरे को इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. खरे पहले भी इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री में रह चुके हैं.

वहीं हेल्थ सेक्रेटरी प्रीति सूदन को 30 अप्रैल के बाद तीन महीने का कार्य विस्तार दिया है. वह महीने के अंत में रिटायर होने वाली थीं. कोविड-19 संकट के दौर में केन्द्र सरकार का यह कदम काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वायरस संक्रमण से निजात पाने में स्वास्थ्य मंत्रालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 जुलाई तक सेक्रेटरी बनी रहेंगी सूदन

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सूदन की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें तीन महीने का कार्य विस्तार देने का फैसला लिया है. आदेश के मुताबिक, अब वह 31 जुलाई तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव बनी रहेंगी. नौकरशाही में हुई इस फेरबदल में 23 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है.

0

नौकरशाही में ये हुआ फेरबदल

राजेश भूषण

सचिव स्तर के फेरबदल में ग्रामीण विकास सचिव राजेश भूषण को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव स्तर पर विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है. संभावना है कि जुलाई में सूदन की कार्य विस्तार अवधि खत्म होने के बाद भूषण मंत्रालय के नए सचिव होंगे.

नागेन्द्र नाथ सिन्हा

ग्रामीण विकास मंत्रालय के नए सचिव के रूप में नागेन्द्र नाथ सिन्हा को नियुक्ति किया गया है. सिन्हा फिलहाल गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग में सचिव हैं. आदेश के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण सचिव रवि मित्तल को खेल मंत्रालय में सचिव पद पर भेजा गया है.

अमित खरे

उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अमित खरे को सूचना एवं प्रसारण सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. खरे पहले भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में रह चुके हैं.

पवन अग्रवाल

उपभोक्ता मामलों के सचिव पवन अग्रवाल को वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव(लॉजिस्टिक) नियुक्त किया गया है.

लीना नंदन

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में विशेष सचिव लीना नंदन को अग्रवाल के स्थान पर उपभोक्ता मामलों का सचिव बनाया गया है.

रवि कांत

खाद्य और नागरिक आपूर्ति सचिव रवि कांत को पूर्व-सैनिक कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है.

सुधांशु पांडेय

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांशु पांडेय को रवि कांत के स्थान पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव बनाया गया है. पांडेय फिलहाल वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं.

तरुण बजाज

प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव तरुण बजाज को आर्थिक मामलों के मंत्रालय में सचिव पद पर भेजा गया है.

संजीव रंजन

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव संजीव रंजन को जहाजरानी सचिव नियुक्त किया गया है. विभाग के तत्कालीन सचिव गोपाल कृष्ण 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं.

अरमाने गिरिधर

कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव अरमाने गिरिधर को संजीव रंजन के स्थान पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव बनाया गया है.

प्रदीप कुमार त्रिपाठी

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार त्रिपाठी को इस्पात मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. वह जम्मू-कश्मीर कैडर के 1987 बैच के अधिकारी हैं.

तरुण कपूर

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष तरुण कपूर को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. मंत्रालय के सचिव एम. एम. कुट्टी इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

अनिता कारवाल

वहीं सीबीएसई की प्रमुख अनिता कारवाल को शिक्षा और साक्षरता विभाग का सचिव नियुक्त किया गया. वह 1988 बैच की गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×