ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या दिवाली पर पटाखे जलाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है?

तोप का इस्तेमाल सबसे पहले बाबर ने किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोशनी का पर्व दिवाली पर दीये जलाने की परंपरा शुरू होने के संबंध में कई पौराणिक लेख मिलते हैं. लेकिन बारूद के खिलौने यानी कि पटाखे जलाकर खुशियां मनाने के संबंध में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलता है कि ये भारतीय सभ्यता-संस्कृति का परिचायक है.

ट्र इंडोलोजी के ट्विटर हैंडल पर एक पौराणिक कथा का जिक्र करते हुए कहा गया कि पूर्वजों को यमलोक का मार्ग दिखाने के लिए दिवाली के अवसर पर आतिशबाजी की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पटाखे जलाने की परंपरा भारतीय नहीं"

मिथिलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि इसमें कहीं दो राय नहीं दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है और इसका अध्यात्मिक महत्व भी है. आकाशदीप जलाने और मिथिला में पितृकर्म के लिए ऊक चलाने की परंपरा है, लेकिन पटाखे जलाने की परंपरा भारतीय नहीं है.

उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत मुगल काल से हुई है, क्योंकि बारूद का आविष्कार चीन में हुआ और भारत में मुगलवंश के संस्थापक बाबर के आने के बाद ही देश में बारूद का इस्तेमाल होने लगा.

"तोप का इस्तेमाल सबसे पहले बाबर ने किया"

इतिहास के प्रोफेसर डॉ. रत्नेश्वर मिश्रा ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत में युद्ध में तोप का इस्तेमाल सबसे पहले बाबर ने ही किया था जब उन्होंने 1526 में इब्राहिम लोदी को हराकर भारत में अपनी सत्ता की नींव रखी.

हालांकि ट्र इंडोलॉजिस्ट के ट्वीट में कहा गया है कि बारूद का उपयोग भले ही मध्यकाल में शुरू हुआ लेकिन प्राचीन काल में भी भारत के लोग दिवाली पर आतिशबाजी के लिए शोरा यानी सॉल्टपीटर का इस्तेमाल करते थे.

इतिहास और मिथक के बीच एक पतली रेखा होती है, लेकिन मिथक भी इतिहास से ही निकलता है. मिथकीय आख्यान के अनुसार, पूर्वजों को रोशनी दिखाने के लिए आकाशदीप जलाने या अन्य विधियों की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है, लेकिन बारूद के खिलौने जलाने की परंपरा मध्यकाल में ही शुरू हुई.
डॉ. रत्नेश्वर मिश्रा, इतिहास के प्रोफेसर

लोगों की अलग-अलग राय

ट्र इंडोलोजी के ट्वीट पर पर कई लोगों ने प्रतिकिया देते हुए बिना पटाखे के दिवाली मनाने की बात कही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने कहा, "परंपरागत रूप से दिवाली का आतिशबाजी से कोई लेना-देना नहीं है. इस दिवाली मैंने अपने घर में सिर्फ दीये जलाने की योजना बनाई है."

आतिशबाजी से होने वाले प्रदूषण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पिछले साल दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश में सिर्फ हरित पटाखे बेचने की अनुमति प्रदान की थी. साथ ही, अदालत ने दिवाली पर पटाखे जलाने का समय भी निर्धारित कर दिया है. दिवाली पर लोगों को शाम आठ से दस बजे रात तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है.

(इनपुट :IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×