ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में बस की ट्रेन से टक्कर, 20 लोगों की मौत-60 घायल

यह हादसा शुक्रवार की रात को सुक्कुर शहर में रोहरी रेलवे स्टेशन के पास हुआ.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक यात्री ट्रेन और बस के बीच टक्कर होने से 20 लोगों की मौत हो गई है और 60 अन्य घायल हो गए हैं. यह हादसा शुक्रवार की रात को सुक्कुर शहर में रोहरी रेलवे स्टेशन के पास हुआ. सुक्कुर पुलिस के एआईजी जमील अहमद ने डॉन न्यूज को बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है, क्योंकि कई घायलों की हालत अभी नाजुक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर जब एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक यात्री बस के साथ हुई, तब यह कराची से रावलपिंडी जा रही थी. बस पंजाब जा रही थी.

एआईजी ने बताया- "यह एक भयंकर हादसा था, बस तीन टुकड़ों में बंट गई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस टक्कर का प्रभाव इतना ज्यादा था कि ट्रेन बस को 150-200 फीट तक घिसटती चली गई.

इस बीच सुक्कुर के कमिश्नर शफीक अहमद महेसर ने कहा, "यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है और सभी प्रशासन व पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. यह एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग था और किसी भी गाड़ी को रोकने के लिए वहां कोई भी मौजूद नहीं था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×