ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनावः जींद में 70 फीसदी और रामगढ़ में 78.9% हुआ मतदान

पढ़िए- हरियाणा और राजस्थान उपचुनाव की हर अपडेट

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा की जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. जींद उपचुनाव में 70 फीसदी तो रामगढ़ उपचुनाव में 78. 9 फीसदी मतदान हुआ है. हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर मुकाबले में चार बड़े दावेदार हैं, वहीं राजस्थान की रामगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनती दिख रही है. अब सभी को 31 जनवरी को आने वाले नतीजों का इंतजार है.

5:50 PM , 28 Jan

रामगढ़ में शाम 5 बजे तक 78.45% वोटिंग

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सोमवार शाम 5 बजे तक 78.45 फीसदी वोटिंग हुई है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2.35 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 1.10 लाख महिला मतदाता हैं. उपचुनाव के नतीजे 31 जनवरी को आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:17 PM , 28 Jan

जींद में दोपहर 3 बजे तक 60% वोटिंग

जींद विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 60 फीसदी वोट डाले गए. चुनाव पूरी तरह से चौतरफा है, जहां एक ओर बीजेपी और कांग्रेस के साख के लड़ाई है, वहीं आईएनएलडी और जेजेपी के बीच अस्तित्व की लड़ाई है.

0
4:34 PM , 28 Jan

रामगढ़ विधानसभा में 3 बजे तक 68.75% वोटिंग

अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को दोपहर 3 बजे तक 68.75 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान में दोपहर 1 बजे तक 51.39 फीसदी तक वोट डाले गए. इसके बाद तेजी आई और 3 बजे तक 68.75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

12:32 PM , 28 Jan

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : दोपहर 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान

राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हो रहे उपचुनाव में दोपहर 12 बजे तक 29 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. क्षेत्र में 2.35 लाख पंजीकृत मतदाता हैं.

निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे मतदान शांति पूर्ण तरीके से शुरू हुआ. मॉक पोल के दौरान पांच बूथों से वीवीपेट मशीन को बदला गया, जबकि तीन मशीनें मतदान शुरू होने के बाद बदली गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Jan 2019, 7:52 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें