TikTok की पैरंट कंपनी ByteDance ने भारत में लगे बैन को देखते हुए भारतीय कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. टिकटॉक वीडियो पर बैन के करीब 7 महीने बाद बाइटडांस ने अपने कर्मचारियों को छंटनी के बारे में बताया है. लेकिन बाइटडांस में हो रही छटनी की खबर के बाद भारत की कुछ कंपनियां मदद के लिए सामने आई हैं.
ByteDance में जिन लोगों की जॉब गई है उन्हें नौकरी देने और उनकी मदद के लिए अर्बन क्लैप और पैपर कंटेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं.
UrbanCompany आई सामने
अर्बन कंपनी जो कि पहले अर्बन क्लैप के नाम से जानी जाती थी, उसके मनन वर्मा ने बिजनेस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन पर लिखा है, “बाइटडांस में छंटनी की खबरें मालूम हुई, यह दुखद है. मेरा समर्थन सभी 2000 प्रभावित लोगों को है और अगर मैं सीमित क्षमता में आपकी किसी भी तरह से मदद कर सकता हूं तो कृपया ermananverma@gmail.com पर मुझसे संपर्क करें. अगर आप वन टू वन बात करना चाहते हैं, तो https://lnkd.in/emTKM2G का उपयोग करें.”
PepperContent ने कहा हम दे रहे हैं जॉब
वहीं कंटेंट बनाने वाली कंपनी पेपर कंटेंट ने भी बाइटडांस के छंटनी के शिकार हुए कर्मचारियों से कहा है कि वो उन्हें जॉब देंगे. पेपर कंटेंट के टैलेंट महेश साठे ने कहा,
एक पूर्व बाइटडांस कर्मचारी के रूप में मुझे इस प्रतिभाशाली टीम से प्यार है. हम इसमें एकसाथ हैं. PepperContent में हम बिजनेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग, प्रोडक्ट, डिजाइन और टेक में कई भूमिकाओं के लिए काम के लिए लोग हायर कर रहे हैं. कृपया अपने प्रोफाइल को mahesh.sathe@peppercontent.in पर मेरे साथ साझा करें और हम शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को से संपर्क करेंगे. मेरी बात शेयर करें और जुड़े रहें.”
वहीं इन दोनों के अलावा एक और चिंगारी ऐप ने भी जॉब के लिए रास्ते दिखाए हैं. चिंगारी एप के सीईओ और को फाउंडर सुमित घोष ने भी लिखा है कि एक्स-बायेडेंस कर्मचारी जो चुनौतीपूर्ण काम की तलाश कर रहे हैं, मुझसे संपर्क करें. बता दें कि चिंगारी एप एक भारतीय वीडियो-शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस है, जिसमें लोग छोटे वीडियो क्लिप रिकॉर्ड और शेयर करते हैं.
क्या कहा बाइटडांस ने?
कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''हमारी लगातार कोशिश रहती है कि हमारे ऐप्स स्थानीय कानूनों और रेग्यूलेशन्स का पालन करें. इसलिए यह निराशाजनक है कि सात महीनों में, हमारी कोशिशों के बावजूद हमें यह स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया कि हमारे ऐप्स को कब और कैसे बहाल किया जा सकता है.''
कंपनी ने कहा,
“यह काफी खेदजनक है कि भारत में आधे साल से ज्यादा वक्त तक अपने 2000+ कर्मचारियों को सपोर्ट करने के बाद, हमारे पास अपने वर्कफोर्स के आकार को सीमित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’’
भारत ने जून में TikTok और Helo समेत चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था. इस कदम पर सरकार ने कहा था कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)