हरियाणा और महाराष्ट्र में अगली सरकार किसकी होगी? क्या इन राज्यों में सरकार बदलेगी या फिर बीजेपी की सत्ता में वापसी होगी? इन दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए कौन है जनता की पहली पसंद? ऐसे ही तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब लोगों के जेहन में घूम रहे हैं. दोनों ही राज्यों में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. 24 अक्टूबर को काउंटिंग के बाद महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता को इन सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
लेकिन उससे पहले 'सी वोटर' ने दोनों ही राज्यों में जनता का मूड टटोला है. करीब 30 हजार लोगों से बात करके सी वोटर ने एक अनुमान लगाने की कोशिश की है कि दोनों ही राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही है.
महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार?
महाराष्ट्र के करीब 48.8 फीसदी लोगों का मानना है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं 11.3 फीसदी लोगों को एनसीपी और 10.6 फीसदी लोगों को लगता है कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनाएगी.
सर्वे के मुताबिक, बीजेपी-शिवसेना के नेतृत्व वाले एनडीए को 47.3 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि एनसीपी-कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन को 38.5 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
अगर सीटों की बात करें, तो एनडीए को कुल 288 में से 182 से 206 सीटों के बीच मिल सकती हैं, वहीं यूपीए को 72 से 98 सीटें मिल सकती हैं.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कौन?
महाराष्ट्र में 34.7 फीसदी लोगों ने बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बताया है. वहीं, 7.6 फीसदी ने एनसीपी के अजित पवार, 5.1 फीसदी ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे, 6.0 फीसदी ने एमएनएस के उद्धव ठाकरे, 6.8 फीसदी ने एनसीपी के शरद पवार और 4.1 फीसदी ने कांग्रेस के अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया है.
हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार?
हरियाणा में 59.8 फीसदी लोगों को लगता है कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी. वहीं 15.8 फीसदी लोगों को लगता है कि राज्य में अगली सरकार कांग्रेस बनाएगी. इसके अलावा 7.1 फीसदी लोगों ने जेजेपी और 1.1 फीसदी लोगों ने INLD पर भरोसा जताया है.
सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 47.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं और कांग्रेस को 21.4 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं जेजेपी गठबंधन को 9.3 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
अगर सीटों की बात करें तो हरियाणा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी को 79 से 87 सीटें मिल सकती हैं, वहीं यूपीए को सर्वे सिर्फ 1 से 7 सीटें दे रहा है.
हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कौन?
हरियाणा में 40.3 फीसदी लोगों ने बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के भूपेंदर सिंह हुड्डा हैं, जिन्हें 19.9 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है.
इसके अलावा 14.2 फीसदी जनता ने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला, 1.2 फीसदी ने INLD के अभय चौटाला, 1.2 फीसदी ने कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को मुख्यमंत्री पद की पसंद बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)