ताहिर हुसैन की पुलिस हिरासत 3 दिन बढ़ाई गई
दिल्ली के एक कोर्ट ने निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. हुसैन को IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के भाई को हिरासत में लिया
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को हिरासत में ले लिया है.
दिल्ली पुलिस ने PFI सदस्य दानिश को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने PFI सदस्य दानिश को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दानिश CAA प्रदर्शनों के दौरान झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहा था.
ताहिर के बचाव में आए अमानतुल्लाह, बोले-दोषियों को बचाने की कोशिश
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली हिंसा के आरोपी और AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के बचाव में आ गए हैं. खान ने कहा, "कॉल रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि ताहिर ने खुद के रेस्क्यू के लिए पुलिस को कई बार कॉल किया. अब उन्हें दिल्ली हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया जा रहा है और दोषियों को बचाने की साजिश हो रही है."
गोकलपुरी के एक हत्या/दंगा मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बताया, ''क्राइम ब्रांच ने दिलबर नेगी की बॉडी मिलने के बाद दर्ज हुए गोकलपुरी के एक हत्या/दंगा मामले में शाहनवाज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.''