ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA-NRC के खिलाफ दिल्ली, यूपी, मुंबई में प्रदर्शन- पूरे देश का हाल

नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में लोग सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली में यूपी भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. राज्य के कुल 21 जिलों में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन से जुड़ी हर जानकारी यहां पढ़िए:

दिल्ली

  • नागरिकता कानून के विरोध में गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग करते हुए कई लोगों ने मार्च निकाला.
  • प्रदर्शनकारी पुलिस आवास की तरफ बढ़ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया.
  • जामा मस्जिद के बाहर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में जुड़ी भारी भीड़.
  • यूपी भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया गया.

उत्तर प्रदेश

  • यूपी के 21 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
  • रामपुर, गोरखपुर में पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए 60 लोगों को नोटिस भेजा गया.
  • लखनऊ में बीएसएनएल के अलावा सभी कंपनियों की इंटरनेट और एसएमएस सर्विस बंद की गई.

महाराष्ट्र

  • मुंबई के आजाद मैदान में ऑल इंडिया डेमोक्रैटिक वीमेन एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन.
  • कई छात्रों ने भी सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • अगस्त क्रांति मैदान में नागरिकता कानून के सपोर्ट में बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी हुए शामिल.
  • पुणे में भीम आर्मी के समर्थकों ने नागरिकता बिल की कॉपी जलाई

पश्चिम बंगाल

  • कोलकाता में लेफ्ट फ्रंट पार्टी और कांग्रेस ने नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ रैली निकाली.

केरल

  • केरल के वायनाड में लोगों ने नागरिकता कानून के खिलाफ रैली निकाली.

आंध्र प्रदेश

  • विजयवाड़ा में लोगों ने नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
  • हैदराबाद में चार मीनार के सामने प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

राजस्थान

  • अजमेर में नागरिकता कानून के खिलाफ मुस्लिमों ने मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने अजमेर दरगाह के दीवान का पुतला जलाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×