ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA-NRC के विरोध में आज भारत बंद, जंतर मंतर पर प्रदर्शन 

नागरिकता कानून के विरोध में पिछले डेढ़ महीने से देशभर में लोग सड़कों पर विरोध कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(NRC) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. सीएए और एनआरसी के विरोध में आज कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है, जिसका कई संगठनों ने भी समर्थन किया है.

हालांकि किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने अबतक इस बंद को लेकर कोई फैसला नहीं जाहिर किया है. मंगलवार शाम से ही #कल_भारतबंद_रहेगा हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड में था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में पिछले डेढ़ महीने से देशभर में लोग सड़कों पर विरोध कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट ने बिना सरकार के पक्ष सुने फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया, और सरकार को इस मामले में जवाब देने के लिए 4 हफ्तों का वक्त दिया है.

शाहीन बाग की दादियां जंतर-मंतर पर करेंगी विरोध

भारत बंद को समर्थन देने के लिए शाहीन बाग में 45 दिनों से प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने भी सड़कों पर उतने का फैसला किया है. ये महिलाएं आज दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर मार्च करेंगी. इन महिलाओं की तरफ से शाहीन बाग की मशहूर दादियां जंतर-मंतर पर आज विरोध में शामिल होंगी और भाषण देंगी.

मुंबई में भी बंद का असर

मुंबई में सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा है. बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्य CAAऔर NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांजुरमार्ग स्टेशन में एक रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर स्वाराज इंडिया के अध्यक्ष और आरजेडी नेता की तस्वीर वाले कई पोस्टर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें चलो दिल्ली के नारे दिए गए हैं. साथ ही जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×