ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA लखनऊ: ‘वो लोगों को ढूंढने थाने गए, पुलिस ने गिरफ्तार कर पीटा’

योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर लिखा की जेल में दीपक कबीर को पुलिस ने बेरहमी से पीटा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लखनऊ में कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जफर की गिरफ्तारी के बाद अब एक और एक्टिविस्ट की गिरफ्तारी हुई है. दीपक मिश्रा (यानी दीपक कबीर) को यूपी पुलिस ने 20 दिसंबर को कई गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है.

स्वराज इंडिया पार्टी के चीफ योगेंद्र यादव ने 23 दिसंबर को ट्विटर पर लिखा की दीपक कबीर ने 19 दिसंबर को नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और उसके अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर किया गया. यादव ने अपने ट्वीट में बताया कि कबीर 'पुलिस स्टेशन में लापता प्रदर्शनकारियों को ढूंढने गए थे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
योगेंद्र यादव ने लिखा, ‘उसे हिरासत में लिया गया, बेरहमी से पीटा गया, कई गंभीर आरोपों के तहत जेल में डाल दिया गया.’ यादव ने दीपक कबीर की फोटो और एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है, जिसमें उनका असली नाम दर्ज है.

पत्नी ने फेसबुक पर लिखा पोस्ट

20 दिसंबर को, कबीर की पत्नी वीना राणा ने फेसबुक पर लिखा था कि उन्हें पति की कोई खबर नहीं मिली है. राणा ने लिखा था, 'सुबह से दीपक कबीर की कोई खबर नहीं है... किसी के पास कोई सूचना हो तो प्लीज बताइए.'

उन्होंने 23 दिसंबर को फेसबुक पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में बताया कि वो जेल में उनसे मिलने गईं थीं.

‘19 को प्रोटेस्ट से मिसिंग लोगों का पता लगाने वो 20 की सुबह लगभग 10 बजे हजरतगंज थाने गया था, और उसे वहीं बैठा लिया गया. उसका फोन छीन लिया और फिर पूरा दिन पूछताछ के नाम पर मारने-पीटने के बाद देर रात में जेल भेजा... 20 की दोपहर बाद से पता लगाते-लगाते, परेशान होते मुझे 21 की सुबह उड़ती-उड़ती खबर मिली और लगभग 11 बजे बिल्कुल कंफर्म पता चला कि वो जेल भेज दिया गया है.’
वीणा राणा, दीपक कबीर की पत्नी
योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर लिखा की जेल में दीपक कबीर को पुलिस ने बेरहमी से पीटा

ट्विटर पर कई लोगों ने दीपक कबीर की रिहाई की मांग की है.

'सदफ जफर के साथ थर्ड डिग्री से बुरा व्यवहार'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 24 दिसंबर को कांग्रेस की मीडिया प्रवक्ता सदफ जफर से जेल में मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने कहा कि जेल में जफर के साथ 'थर्ड डिग्री' से भी बुरा व्यवहार हो रहा है. सदफ जफर को 19 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×