ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA Protest:मुरादाबाद में 600 लोगों के खिलाफ FIR,महिलाएं भी शामिल

600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें 400 पुरूष एवं 200 महिलाये हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 600 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिले के ईदगाह मैदान में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ 'अनिश्चितकालीन' धरना देने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इनमें से अधिकतर महिलायें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राथमिकी में 20 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 600 अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है. इन लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का मामला दर्ज किया गया है.

यह मामला घालशहीद पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है, जिन 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें 400 पुरूष एवं 200 महिलाये हैं.

मुरादाबाद में लागू किया गया धारा 144

मुरादाबाद के जिला मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने कहा कि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गयी है और हिंसा में शामिल रहने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यहां बड़ी तादाद में मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया, 'इस धरना प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गयी थी, इसलिए यह गैरकानूनी है लेकिन हम इसकी निगरानी कर रहे हैं.'

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम लोग इस अधिनियम को वापस लिये जाने की मांग कर रहे हैं.

इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×