उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी हैं. कई जिलों में इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. कई दिनों के प्रदर्शन के बाद अब यूपी के आईजी (लॉ एंट ऑर्डर) प्रवीन कुमार ने बताया है कि इसमें कितना नुकसान हुआ है. आईजी ने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल 16 लोगों की जान गई है. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
10 दिसंबर से अब तक यूपी में 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हिरासत में लिए गए 4500 लोगों को रिहा किया गया. 16 लोगों की मौत हुई है. 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 को गोली लगी है.प्रवीण कुमार, IG-लॉ एंड ऑर्डर
उत्तर प्रदेश में कई जगह गोली से प्रदर्शनकारियों की मौत की खबरें सामने आई हैं, लेकिन यूपी डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान एक बार भी फायरिंग नहीं की. उन्होंने दावा किया है कि जितने भी प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हुई है, वो उनकी खुद की क्रॉस फायरिंग की वजह से हुई.
रामपुर में हिंसक प्रदर्शन, कई घायल
उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया. इस प्रदर्शन में कुछ पुलिसकर्मियों के साथ प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 400 से 500 लोग प्रदर्शन करने एक जगह इकट्ठा हुए. इस दौरान हिंसा भड़क गई. इस हिंसा के दौरान कई लोग घायल हुए, जिनमें पांच लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस प्रदर्शन में 12 साल से लेकर 16 साल तक के बच्चे भी शामिल थे.
बता दें कि यूपी में शनिवार के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गए थे और पूरे राज्य में धारा 144 लागू है. कई जिलों में इंटरनेट भी बंद है. अभी भी कई जगहों पर प्रदर्शन जारी हैं. राज्य के हर जिले में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा पॉलिटेक्निक की विशेष परीक्षा और यूपी टीईटी की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 28 जिलों में इंटरनेट बंद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)