ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में 16 की मौत,CAA प्रदर्शन में 705 गिरफ्तार,57 पुलिसकर्मी जख्मी

उत्तर प्रदेश के आईजी ने प्रदर्शन में नुकसान का डेटा किया जारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी हैं. कई जिलों में इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. कई दिनों के प्रदर्शन के बाद अब यूपी के आईजी (लॉ एंट ऑर्डर) प्रवीन कुमार ने बताया है कि इसमें कितना नुकसान हुआ है. आईजी ने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल 16 लोगों की जान गई है. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10 दिसंबर से अब तक यूपी में 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हिरासत में लिए गए 4500 लोगों को रिहा किया गया. 16 लोगों की मौत हुई है. 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 को गोली लगी है.
प्रवीण कुमार, IG-लॉ एंड ऑर्डर
उत्तर प्रदेश के आईजी ने प्रदर्शन में नुकसान का डेटा किया जारी
लखनऊ में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों को पथराव किया
(फोटो:PTI)
उत्तर प्रदेश के आईजी ने प्रदर्शन में नुकसान का डेटा किया जारी
शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में CAA विरोध के दौरान भीड़ कई वाहनों में आग लगा दी
(फोटो:PTI)
उत्तर प्रदेश में कई जगह गोली से प्रदर्शनकारियों की मौत की खबरें सामने आई हैं, लेकिन यूपी डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान एक बार भी फायरिंग नहीं की. उन्होंने दावा किया है कि जितने भी प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हुई है, वो उनकी खुद की क्रॉस फायरिंग की वजह से हुई.
उत्तर प्रदेश के आईजी ने प्रदर्शन में नुकसान का डेटा किया जारी
शुक्रवार को वाराणसी में  CAA के खिलाफ  प्रदर्शन  कर  रहे लोगों पर लाठीचार्ज करती पुलिस
(फोटो:PTI)

रामपुर में हिंसक प्रदर्शन, कई घायल

उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया. इस प्रदर्शन में कुछ पुलिसकर्मियों के साथ प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 400 से 500 लोग प्रदर्शन करने एक जगह इकट्ठा हुए. इस दौरान हिंसा भड़क गई. इस हिंसा के दौरान कई लोग घायल हुए, जिनमें पांच लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस प्रदर्शन में 12 साल से लेकर 16 साल तक के बच्चे भी शामिल थे.

उत्तर प्रदेश के आईजी ने प्रदर्शन में नुकसान का डेटा किया जारी
शुक्रवार को वाराणसी में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां चलाईं
(फोटो:PTI)

बता दें कि यूपी में शनिवार के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गए थे और पूरे राज्य में धारा 144 लागू है. कई जिलों में इंटरनेट भी बंद है. अभी भी कई जगहों पर प्रदर्शन जारी हैं. राज्य के हर जिले में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा पॉलिटेक्निक की विशेष परीक्षा और यूपी टीईटी की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 28 जिलों में इंटरनेट बंद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×