नागरिकता कानून (CAA) और NRC के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. राजधानी दिल्ली, यूपी और देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हुए. अब तमिलनाडु में विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी है. वहीं देश के अन्य इलाकों में भी लोग इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे हर प्रदर्शन और हलचल की जानकारी आप इस ब्लॉग में पढ़ सकते हैं.
प्रशांत किशोर ने NRC के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष के बयान की मांग की
जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है, ''CAA और NRC के खिलाफ नागरिकों के आंदोलन में शामिल होने के लिए शुक्रिया राहुल गांधी. मगर जैसा कि आपको पता है कि जनता के प्रदर्शन से आगे जाकर हमें जरूरत है कि राज्य NRC को रोकने के लिए 'ना' कहें.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ''कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा है, मुझे यह सूचना देने की कोशिश करने के बजाए कृपया कांग्रेस अध्यक्ष का आधिकारिक बयान जारी करें, जिसमें ऐलान किया जाए कि कांग्रेस शासित राज्यों में NRC नहीं होगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
CM जगन रेड्डी का ऐलान- आंध्र प्रदेश में भी नहीं लागू होगा NRC
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा, 'मेरी सरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ है. इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.'
कर्नाटक: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया नागरिकता कानून के विरोध के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए मंगलुरु के एक अस्पताल पहुंचे.
AMU के छात्रों ने जामिया में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कई छात्र नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने दिल्ली पहुंचे हैं. सोमवार को एएमयू के ये छात्र जामिया कैंपस आए. यहां एएमयू और जामिया के छात्रों व पूर्व छात्रों ने एक साथ मिलकर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारेबाजी की.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दिल्ली पहुंचे छात्रों में से कई छात्रों ने बताया कि वे पिछले रविवार रात को हुए प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई के दौरान भी जामिया में मौजूद थे.