ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैबिनेट पेश करेगी बिल, देशभर में मजदूरों को मिले समान न्यूनतम वेतन

ये बिल संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पेश किए जाने की संभावना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नए वेतन विधेयक को मंजूरी दे दी. इससे मजदूरी से जुड़े चार कानूनों को एक कर सभी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम वेतन तय हो सकेगा. प्रस्तावित विधेयक के लागू होने से देश के चार करोड़ से अधिक कर्मचारियों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

सूत्रों के अनुसार वेतन लेबर कोड बिल में न्यूनतम वेतन कानून 1948, वेतन भुगतान कानून 1936, बोनस भुगतान कानून 1965 और समान पारितोषिक कानून 1976 को एक साथ जोड़ किया जायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस सबंध में तैयार मसौदा विधेयक को मंजूरी दी गई. विधेयक में केंद्र को देश में सभी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम वेतन निर्धारित करने का अधिकार देने की बात कही गयी है और राज्यों को उसे बनाए रखना होगा.

मानसून सत्र में पेश हो सकता है बिल

सूत्रों के अनुसार हालांकि, राज्य अपने क्षेत्र में केंद्र सरकार के मुकाबले अधिक न्यूनतम वेतन उपलब्ध करा सकेंगे. यह विधेयक संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पेश किए जाने की संभावना है. मानसून सत्र 11 अगस्त को खत्म होगा.

नया न्यूनतम वेतन नियम सभी कर्मचारियों पर लागू होगा, चाहे उनका वेतन कुछ भी क्यों नहीं हो. फिलहाल केंद्र और राज्य का निर्धारित न्यूनतम वेतन उन कर्मचारियों पर लागू होता है जिन्हें मासिक 18,000 रुपये तक सैलेरी मिलती है.

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इससे सभी उद्योग और कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन तय हो सकेगा. इसमें वो भी शामिल हो जाएंगे, जिन्हें 18,000 रुपये से अधिक सैलेरी मिलती है.

(इनपुट: भाषा)

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×