ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे में परोसा जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं: CAG

सीएजी और रेलवे ने 74 स्टेशन और 80 रेलगाड़ियों में ये पाया है कि साफ सफाई में लापरवाही बरती जा रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने शुक्रवार को संसद में पेश की गई है रिपोर्ट में लिखा है कि ट्रेन में सर्व किया जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं होता है. रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा है कि दूषित खाद्य पदार्थों, रिसाइकिल किया हुआ खाद्य पदार्थ और डब्बा बंद, बोतलबंद वस्तुओं का उपयोग उस पर लिखी इस्तेमाल की अंतिम तारीख के बाद भी किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फूड पॉलिसी में बदलाव से पैसेंजर हैं परेशान

ऑडिट में पाया गया है कि लगातार रेलवे की फूड पॉलिसी में बदलाव होने के चलते पैसेंजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी वजह रेलवे फूड पॉलिसी हमेशा से ही पेसेंजर्स के लिए एक बड़ा सवाल बना रहता है.

बार-बार पॉलिसी बदले जाने पर पैसेंजर हमेशा कन्फ्यूज्ड रहते हैं कि ट्रेन की चाय-पानी और खानें की कीमत क्या हैं. इस तरह से मनमाने तैर पर यात्रिओं से एक्स्ट्रा पैसे चार्ज किये जाते हैं.

सीएजी और रेलवे के संयुक्त निरीक्षण ने 74 रेलवे स्टेशन और 80 रेलगाड़ियों में ये पाया है कि स्टेशनों और ट्रेनों में खानपान की चीजों और साफ सफाई में लापरवाही बरती जा रही है.

क्या है CAG की रिपोर्ट में

स्नैपशॉट
  • पेय पदार्थों को बनाने के लिए दूषित पानी का इस्तेमाल किया जाता है
  • स्टेशनों पर रखे कचरे के डिब्बों को ढका नहीं जाता
  • कचरे के डिब्बों को नियमित तौर पर खाली नहीं किया जाता
  • खाने के सामान को मक्खियों, कीड़े और धूल से बचाने के लिए ढका भी नहीं जाता.
  • गाड़ियों में चूहे और तिलचट्टे भी पाए जाते हैं

सर्वे के दौरान ये बात सामने आई है कि, भारतीय रेलवे में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक और साफ-सुथरी चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यहां तक कि ट्रेन में मोबाईल से आर्डर किए गए खाने पर पैसेंजर्स को बिल भी नहीं दिया जाता है.

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×