ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAPF भर्ती परीक्षा का सिविल सर्विस एग्जाम में हो सकता है विलय

हर साल CAPF (Assistant Commandant) परीक्षा में तीन स्तरीय मूल्यांकन होता है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार पैरामिलिट्री फोर्स में एंट्री लेवल पर अधिकारियों की भर्ती के लिए UPSC से ली जाने वाली CAPF परीक्षा में बदलाव कर सकती है. परीक्षा से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक ‍CAPF Exam का सिविल सेवा परीक्षा ( Civil Services Exam) में विलय करने पर विचार किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है. अधिकारियों ने बताया कि,

पिछले साल से केंद्र सरकार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) को संगठित समूह ए सेवा (OGAS) की कैटगरी में रखने पर विचार कर रही है.

2003 से हो रही है CAPF परीक्षा

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम को बदलने के लिए विचार-विमर्श जरूरी है. यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अंतर्गत 2003 से ली जा रही है. इन परीक्षाओं के जरिए भर्ती किए जाने वाले अधिकारी देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा की सुरक्षा में तैनात बलों का नेतृत्व करते हैं.

आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, पाठ्यक्रम की “तब से समीक्षा नहीं की गई है. यूपीएससी ने 2017 में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर नई योजना और परीक्षा के पैटर्न को अंतिम रूप देने के लिए टिप्पणी देने का अनुरोध किया था.
0

SC के आदेश पर दिया गया था OGAS टैग

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर इन बलों के अधिकारियों को OGAS का टैग दे दिया था. अब यह विचार किया जा रहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय वन सेवा (IFOS) जैसी सभी सेवाओं के बीच बेहतर तालमेल के लिए इस परीक्षा को सिविल सेवा परीक्षा में मिलाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सिफारिशों पर विचार किया जा रहा है और अंतिम फैसला अभी लिया जाना है. अधिकारियों ने बताया कि

इस मामले पर गृह मंत्रालय और सीएपीएफ के वरिष्ठ अफसरों की एक समिति ने आंतरिक सुरक्षा के सामने चुनौतियां, नैतिकता और मूल्यों जैसे नए विषयों को शामिल करने का भी सुझाव दिया है.

हर साल CAPF (Assistant Commandant) परीक्षा में तीन स्तरीय मूल्यांकन होता है - लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार होता है. सीएपीएफ में सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी आते हैं.

इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×