महाराष्ट्र में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक केस दर्ज किया है. यह केस एक ट्रैवल एजेंट की पुलिस से की गई शिकायत के बाद दर्ज हुआ है. इस शिकायत में ट्रैवल एजेंट ने आरोप लगाया है कि अजहरुद्दीन और बाकी दो लोगों ने उसके साथ 20.96 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.
हालांकि अजहरुद्दीन ने ट्रैवल एजेंट के आरोपों को आधारहीन करार दिया है. उन्होंने कहा है कि वह शिकायतकर्ता मोहम्मद शाहब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में दानिश टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक शाहब ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में अजहरुद्दीन के पर्सनल असिस्टेंट मुजीब खान के अनुरोध पर अजरुद्दीन और बाकी लोगों के लिए 20.96 लाख रुपये के कई इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुक किए थे.
शाहब का आरोप है कि उनसे लगातार ऑनलाइन पेमेंट का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें कोई पैसा नहीं मिला.
अपनी शिकायत में शाहब ने कहा है कि, जब उन्होंने पेमेंट के लिए कहा तो मुजीब खान के सहयोगी सुदेश ने यह कहते हुए एक ई-मेल भेजा कि उन्होंने 10.6 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. 24 नवंबर को सुदेश ने शाहब को वॉट्सऐप पर एक चेक जारी किए जाने की पिक्चर भेजी, 29 नवंबर को मुजीब ने भी ऐसा किया, लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें किसी चेक से कोई पैसा नहीं मिला.
शाहब ने 22 जनवरी को IPC की धारा 420, 406 और 34 के तहत अजहरुद्दीन, मुजीब खान और सुदेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
वहीं अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है, ''इस शिकायत में कोई सच्चाई नहीं है और यह सिर्फ लाइमलाइट में आने के लिए की गई है. इस शिकायत में लगाए गए आरोप आधारहीन हैं. मैं कानूनी सलाह लूंगा और शिकायतकर्ता के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)