ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख के खिलाफ केस दर्ज, रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप

‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शाहरुख पर फिल्म ‘रईस' के प्रमोशन के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर बवाल करने और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप है.

जानकारी के मुताबिक रेलवे की एक कोर्ट के निर्देश पर जीआरपी की तरफ से शाहरुख खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. कोर्ट ने कोटा रेलवे स्टेशन के एक वेंडर विक्रम सिंह की याचिका पर जीआरपी को ये निर्देश दिया था. शिकायत में विक्रम सिंह ने कहा है कि 23 जनवरी को शाहरुख खान जब कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे तब ‘रईस' के प्रमोशन के दौरान उनके प्रशंसकों ने हंगामा किया. शाहरुख ने अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस के कोच के गेट पर खड़े रहते हुए जनता पर कुछ चीजें फेंकीं जिसे लेने के लिए लोग भागे. इस अफरातफरी में उनकी ट्राली पलट गई और उस पर रखी चीजें गिर गईं और वह भी घायल हो गए. इस मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×