नोटबंदी के बाद कैश लूटपाट की घटनाएं बढ़ती नजर आ रही हैं. बेंगलुरु से खबर आ रही है कि एक कैश वैन का ड्राइवर वैन लेकर फरार हो गया.
इस कैश वैन में 1 करोड़ 37 लाख रुपये भरे थे. घटना की जानकारी संबंधित अधिकारी को दे दी गई है.
कैश वैन बैंकों और एटीएम में रुपये जमा कराने जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही ड्राइवर नोटों से भरी वैन लेकर नौ दो ग्यारह हो गया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)