ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में गोहत्‍या पर NSA और गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में गोहत्या और गो तस्करी करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में गोहत्या और गो तस्करी करने वालों के खिलाफ अब और सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब दोषियों को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) और गैंगस्टर एक्ट के तहत सजा दी जाएगी.

यूपी पुलिस मुख्यालय से जारी एक नोटिस में यह बात कही गई है. यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डीजीपी सुलखान सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद ये फैसला किया गया है.

गोवध या गो तस्करी के आरोपियों पर एनएसए लगाया जाएगा. इस कानून के तहत किसी भी आरोपी को 3 महीने या उससे अधिक समय के लिए हिरासत में लिया जा सकता है. यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार के उस कानून का विरोध हो रहा है, जिसमें वध के लिए जानवरों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई है.

इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×