ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट पर मंदी का असर? सरकार ने इस साल टैक्स कलेक्शन का टारगेट घटाया

केंद्रीय बजट में टारगेट संशोधित करते हुए 11.80 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीडीटी के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने इस साल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का टारगेट घटा दिया है. वित्त वर्ष 2019-20 के 31 मार्च तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन टारगेट 13.35 लाख करोड़ रुपये रखा गया था. लेकिन इस बार केंद्रीय बजट में इसे संशोधित करते हुए 11.80 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीडीटी के अध्यक्ष पीसी मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि पहले के अनुमानों को बजट में संशोधित किया गया है और हमारा नया टारगेट लगभग 11.80 लाख करोड़ रुपये होगा जो मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसे हासिल कर लेंगे.

नए टारगेट के बनाने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा,

यह केवल एक वास्तविक आकलन है जो हासिल किया जा सकता है, इसकी एक और वजह है कि हमारा काफी रेवेन्यू चला गया है. उन्होंने कहा बड़ी मात्रा में रिफंड और कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से रेवेन्यू प्रभावित हुआ है.

आईटी ने 7.40 लाख करोड़ रुपये का टैक्स जुटाया

मोदी ने कहा सीबीडीटी इनकम टैक्स विभाग का नीति बनाने वाला निकाय है.आईटी विभाग ने अब तक 7.40 लाख करोड़ रुपये का टैक्स जुटाया है. हमें पूरा भरोसा है कि यह टारगेट हासिल होने योग्य है. पहले के अनुभवों से पता चलता है कि जनवरी-मार्च की तिमाही में सबसे अधिक रेवेन्यू आता है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नया टारगेट हासिल कर लिया जाएगा.

सरकार टैक्स छूट को चरणबद्ध तरीके से खत्म करेगी

नए टैक्स स्लैब को लेकर मोदी ने कहा कि सरकार का मकसद कंपनियों की तरह व्यक्तिगत टैक्स देनेवालों को भी कम टैक्स का लाभ देना है. उन्होंने कहा कि सरकार की वास्तविक नीति टैक्स में छूट और छूट को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है.

मोदी ने कहा कि इसके लिए पहला प्रयास पिछले साल कंपनी या कॉरपोरेट टैक्स की कटौती कर के किया गया है. इस बार व्यक्तिगत इनकम टैक्स में यह व्यवस्था की गई है कि आप नए कर ढांचे का फायदा तभी ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि यह विचार किया गया कि जब पैसा टैक्स देनेवाले के हाथ में है तो वही बेहतर तरीके से यह तय कर सकता है कि उसने अपना पैसा कहां निवेश करना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×