ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI चीफ के लिए ये हैं 4 तगड़े उम्मीदवार, कमेटी करेगी आखिरी फैसला

प्रधानमंत्री मोदी समेत तीन सदस्यों का हाई प्रोफाइल कमेटी गुरुवार को सीबीआई के नए चीफ की नियुक्ति करेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तीन सदस्यों की हाई प्रोफाइल कमेटी गुरुवार को सीबीआई के नए चीफ की नियुक्ति करेगी. इस कमेटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएम मोदी शामिल हैं.

आलोक वर्मा को 10 जनवरी को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाया गया और अब नए डायरेक्टर का चुनाव होने जा रहा है. इस पद के लिए चार मुख्य नामों के बीच रेस है. जानिए कौन-कौन से हैं चार उम्मीदवार, जो नए सीबीआई चीफ बन सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रीना मित्रा: 1983 बैच की रीना मित्रा फिलहाल गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 5 साल तक सीबीआई में काम किया है. अगर मित्रा को सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया जाता है, तो वह देश की पहली महिला सीबीआई प्रमुख होंगी

वाई सी मोदी : योगेश चंद्र मोदी 1984 बैच के असम- मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मोदी इस वक्त नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल हैं. गुजरात में 2002 में हुए दंगे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त जांच पैनल में वाईसी मोदी शामिल थे और इसी कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दी थी. पीएम मोदी 2002 दंगों के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

रजनीकांत मिश्रा: ये बीएसएफ डायरेक्टर जनरल 1984 बैच के अधिकारी हैं. मिश्रा पिछले 5 साल से सीबीआई में हैं और इस साल अगस्त में रिटायर होने वाले हैं.

परमिंदर राय: ये 1982 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस हैं, लेकिन वह इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे. राय इस वक्त स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं, हालांकि राय के पास सीबीआई में काम करने का अनुभव नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×