ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI केस: DSP देवेंद्र, बिचौलिये मनोज को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत

देवेंद्र ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार और बिचौलिये मनोज प्रसाद को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट बुधवार को देवेंद्र कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा.

राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वतखोरी के एक मामले में सीबीआई ने देवेंद्र और मनोज को गिरफ्तार किया था. देवेंद्र ने सोमवार को कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवेंद्र कुमार ने वकील राहुल त्यागी के जरिए दायर की गई जमानत अर्जी में अपनी हिरासत को ‘अवैध' करार दिया और रिहाई की गुहार लगाई. इस मामले में मनोज प्रसाद और सोमेश प्रसाद नाम के दो कथित बिचौलियों को भी नामजद किया गया है.

15 अक्टूबर को सतीश सना की लिखित शिकायत के आधार पर मौजूदा मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि मांस कारोबारी मोईन कुरैशी के खिलाफ एक केस में जांच अधिकारी होने के नाते डीएसपी देवेंद्र शिकायतकर्ता को बार-बार सीबीआई दफ्तर बुलाकर उसे परेशान कर रहा था.

देवेंद्र पर यह आरोप भी है कि वह क्लीनचिट की एवज में उसे पांच करोड़ रुपए की रिश्वत देने के लिए बाध्य कर रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×