ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीवी, गद्देदार बिस्तर और पर्सनल बाथरूम वाली जेल में रहेगा माल्या 

अॉर्थर जेल रोड अधिकारियों ने बैरक का वीडियो बना कर लंदन की अदालत को भेजा 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भगोड़े शराबी कारोबार अगर भारत लाया जाता है तो मुंबई में आर्थर जेल रोड के जिस बैरक में रखा जाएगा वहां की सुविधाएं एक कैदी के लिए खराब नहीं मानी जा सकती. सीबीआई ने बैरक नंबर 12 का जो वीडियो लंदन कोर्ट को भेजा है उसके मुताबिक इसमें एक टेलीविजन सेट, पर्सनल टॉयलेट और गद्दे वाला बिस्तर और तकिया है. आगे थोड़ी खुली जगह है. साथ ही बैरक में हवा और रोशनी पूरी आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैरक नंबर 12 खूब आती है रोशनी और हवा

दरअसल माल्या के मामले में उसके वकील ने लंदन में अदालत से कहा था कि भारत में जेलों की स्थिति बहुत खराब है. लिहाजा उसे वहां नहीं भेजा जा सकता. माल्या को आर्थर रोड जेल के 12 नंबर बैरक में रखा जाना था और वकीलों का कहना था कि यहां साफ हवा और रोशनी नहीं है. माल्या की ओर से इस शिकायत के बाद ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय अधिकारियों से बैरक नंबर 12 का वीडियो बना कर भेजने को कहा था. माल्या के खिलाफ अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी. समझा जाता है कि ब्रिटेन की अदालत माल्या को भारत भेजने के मामले में कोई फैसला कर सकती है.

बैरक नंबर 12 की वीडियो फिल्म बनाने से जु़ड़े शख्स ने कहा कि इसमें दोनों तरफ से हवा आती है. खिड़की है और इनमें लोहें की छड़ें लगी हैं. इसलिए सुरक्षा की कोई दिक्कत नहीं. जेल में माल्या की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय ने सिक्यूरिटी ऑ़डिट भी कराया था. 

जेल से जुड़े अधिकारी ने बताया कि यहां चार बार खाना परोसा जाता है. जेल के अंदर एक निर्धारित जगह बुलाकर कैदियों को खाना दिया जाता है. जेल में सफाई और मेडिकल ट्रीटमेंट की पूरी व्यवस्था है.

आर्थर जेल रोड 1926 में बनी थी और यह मुंबई की सबसे पुरानी और बड़ी जेलों में शामिल है. इनमें 2200 कैदी एक साथ रह सकेत हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक वहां अभी 3500 से अधिक कैदी हैं.

ये भी पढ़ें : आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 में क्यों नहीं रहना चाहता माल्या?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×