ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता पुलिस के पूर्व चीफ पर गिरफ्तारी की तलवार,CBI की घेराबंदी

कोलकाता के पूर्व पुलिस चीफ पर शारदा चिट फंड मामले में सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटते ही सीबीआई की टीमें उनके घर के पास पहुंच गई. सीबीआई की टीमें साउथ डिवीजन के डीसीपी के दफ्तर में घुस गई. इस दफ्तर से सटा हुआ उनका घर है. सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि इससे पहले राजीव कुमार को पूछताछ के लिए शनिवार को सीबीआई दफ्तर में हाजिर होने का नोटिस दिया गया है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने शारदा चिटफंड केस में उनकी गिरफ्तारी पर लगा स्टे हटा दिया है. इसी वजह से उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव कुमार के पास अब गिरफ्तारी के खिलाफ कोई सुरक्षा नहीं है. सीबीआई के पास अब उन्हें गिरफ्तार करने का अधिकार है. हाईकोर्ट ने राजीव कुमार का यह दलील खारिज कर दी कि उन्हें जान बूझ कर निशाना बनाया जा रहा है.

राजीव कुमार पर सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप

राजीव कुमार पर शारदा चिट फंड घोटाले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. दरअसल वह घोटाले की जांच कर रही टीम के चीफ थे. इस पोंजी स्कैम में ममता बनर्जी समेत कई तृणमूल नेताओं पर आरोप लगते रहे हैं. सीबीआई का आरोप है कि राजीव कुमार ने कुछ आरोपियों के कॉल डिटेल रिकार्ड सीबीआई को नहीं सौंपे. बाद में जो रिकार्ड सौंपे गए उनसे छेड़छाड़ की गई. सीबीआई का दावा है कि राजीव कुमार की छेड़छाड़ उसने पकड़ ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई का कहना है कि शारदा चिट फंड घोटाले में निवेशकों को करोड़ों का नुकसान होने के बाद राजीव कुमार ने रोज वैली जैसा दूसरा बड़ा पोंजी स्कैम होने दिया. राजीव कुमार पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह इस मामले में फंसे तृणमूल के बड़े नेताओं को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट में भी सीबीआई ने इन्हीं आरोपों को पेश किया. सुप्रीम कोर्ट ने उनसे किसी ऐसी जगह पूछताछ करने को कहा जहां कोई दबाव न डाला जा सके. जबकि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है. सीबीआई की एक टीम जब राजीव कुमार के घर पर समन लेकर गई थी तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×