ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में 169 ठिकानों पर छापेमारी

ऐसा पहली बार नहीं है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े स्तर पर छापेमारी की है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बैंक धोखाधड़ी के 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के हालिया मामलों में नकेल कसते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को देशभर के करीब 169 स्थानों पर छापेमारी की. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छापेमारी में आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दादरा एवं नगर हवेली में स्थित स्थान शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी के 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के मामलों से संबंधित करीब 35 मामले दर्ज किए हैं. हालांकि, अधिकारी ने बैंकों या मामलों से जुड़े आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया.
0

इन बैंको के खिलाफ करवाई

उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी में शामिल (बोर्ड के सदस्यों सहित) बैंकों में आंध्र बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, एसबीआई, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक,पंजाब नेशनल बैंक , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया हैं.

दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लुधियाना, देहरादून, नोएडा, बारामती, मुंबई, ठाणे, सिलवासा, कल्याण, अमृतसर, फरीदाबाद, बेंगलुरु, तिरुपुर, चेन्नई, मदुरै, क्विलोन, कोचीन, भावनगर, सूरत, अहमदाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, चंदौली, बठिंडा, गुरदासपुर, मुरैना, कोलकाता, पटना और हैदराबाद उन शहरों में से हैं, जिनमें छापेमारी की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा पहली बार नहीं है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े स्तर पर छापेमारी की है. कुछ महीने पहले भी एजेंसी ने बैंक धोखाधड़ी के मामलों में छापेमारी को अंजाम दिया था. यह कार्रवाई इस बात को ध्यान में रखकर की गई कि भ्रष्टाचार की वजह से सरकारी तंत्र में आम आदमी और छोटे कारोबारियों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×